Market Update

Friday 28 October 2016

दीवाली से दीवाली तक रिटर्न के मामले में ये हैं टॉप 10 स्टॉक, 3 गुना तक हुई रकम

Best Advisory Company | Equity Market Tips

पिछली दीवाली से इस दीवाली के बीच स्टॉक मार्केट में 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि इस दौरान कई ऐसे स्टॉक्स रहे हैं जिसमें निवेशकों की रकम कई गुना बढ़ गई है। मनी भास्कर आज आपको रहा है ऐसे स्टॉक्स जो रिटर्न के मामले इस दौरान टॉप 10 में रहे हैं।
Best Advisory Company

क्या हैं इन स्टॉक्स की खासियत

  • ये स्टॉक बीएसई 500 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स हैं।
  • इन स्टॉक्स में पिछली दीवाली से अब तक 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है।

 

मण्णापुरम फाइनेंस (दीवाली से दीवाली तक 344% रिटर्न) 

 बीएसई 500 स्टॉक्स में शामिल मण्णापुरण फाइनेंस रिटर्न देने के मामले में टॉप पर रहा है। पिछली दीवाली से लेकर अब तक स्टॉक 344 फीसदी बढ़ गया है। स्टॉक इस दौरान 22 रुपए के स्तर से बढ़कर 100 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। स्टॉक पिछले हफ्ते ही साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। पहले क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 171 फीसदी बढ़कर 160 करोड़ रुपए रहा है। ब्रोकिंग फर्म के आर चोकसी ने अनुमान दिया है कि दूसरे क्वार्टर में प्रॉफिट 170 करोड़ रुपए रह सकता है।

गुजरात नर्मदा ( दीवाली से दीवाली तक 278% रिटर्न)  

पिछली दीवाली से लेकर इस दीवाली तक गुजरात नर्मदा का स्टॉक 278 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान स्टॉक 73 के स्तर से बढ़कर 277 के स्तर पर पहुंच गया है। गुजरात नर्मदा यानी जीएनएफसी बेल्जियम की एक कंपनी के साथ मिलकर गुजरात के दाहेज में डी कैल्शियम फास्फेट प्लांट लगाने जा रही है। कंपनी फर्टिलाइजर और कैमिकल सेक्टर में कारोबार कर रही है। पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी की कुल आय 1074 करोड़ रुपए से घटकर 963 करोड़ रुपए रही है।

एपटेक लिमिटेड ( दीवाली से दीवाली तक 270% का रिटर्न)

बीएसई 500 में शामिल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक में तीसरे नंबर पर एपटेक लिमिटेड रहा है। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग से जुड़ी कंपनी ने इस दौरान 270 फीसदी की रिटर्न दिया है। मुंबई स्थित कंपनी एपटेक लिमिटेड का दूसरे क्वार्टर में प्रॉफिट 3 गुना बढ़कर 7.17 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, कंपनी की सेल्स 37 करोड़ रुपए से बढ़ कर 50 करोड़ रुपए रही है।

ओरिएंट पेपर (दीवाली से दीवाली तक 255% की बढ़त)

लिस्ट में चौथे नंबर पर ओरिएंट पेपर रहा है, पिछली दीवाली से इस दीवाली तक स्टॉक में 255 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। स्टॉक इस दौरान 24 के स्तर से बढ़कर 86 के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने दूसरे क्वार्टर में 2.76 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल के इसी क्वार्टर में कंपनी को 26 करोड़ का घाटा हुआ था। वहीं क्वार्टर के दौरान कंपनी की कुल आय 371 करोड़ रुपए से बढ़कर 405 करोड़ रुपए रही है।

बढ़त वाले अन्य स्टॉक्स

पिछली दीवाली से लेकर इस दीवाली के बीच टॉप 10 स्टॉक्स में वी गार्ड इडस्ट्रीज, गल्फ ऑयल कॉर्पोरेशन और डेल्टा कॉर्प शामिल हैं। पिछली दीवाली से इस दीवाली के बीच वी गार्ड इडस्ट्रीज का स्टॉक 140 फीसदी बढ़कर 212 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं डेल्टा कॉर्प के स्टॉक में इस दौरान 130 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दीवाली से दीवाली के बीच एडलवाइस फाइनेंस के स्टॉक्स में 117 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ये स्टॉक लिस्ट में की बढ़त देखने को मिली है। ये स्टॉक लिस्ट में दसवें नंबर पर है।
If you want to more information regarding the  Muhurat Trading, Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com

Thursday 27 October 2016

सेंसेक्स में 74 अंक और निफ्टी में 26 अंक की गिरावट, टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में बिकवाली

ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजारों की चाल पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 74 अंक गिरकर 27,762 और एनएसई का निफ्टी 26 अंक गिरकर 8590 पर कारोबार कर रहा है। साइरस मिस्त्री की चिट्ठी के बाद आज टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में तेज गिरावट
साइरस मिस्त्री के ईमेल के बाद आज टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस 0.62 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.30 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 4.40 फीसदी, टाटा केमिकल्स 4.25 फीसदी, टाटा कॉफी 3.65 फीसदी, टाटा कम्यूनिकेशन 1.64 फीसदी, टाटा एलेक्सी 1.84 फीसदी और टाटा स्पॉन्ज आयरन 3.45 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
Best Advisory Company
Best Advisory Company
एफएमसीजी, फार्मा में खरीदारी
एनएसई पर एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। एफएमसीजी इंडेक्स 0.45 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। वही गिरने वाले इंडेक्स में पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.93 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.91 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.94 फीसदी और निजी बैंक इंडेक्स 0.90 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों पर दबाव
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। वहीं कल रात अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला। क्रूड में गिरावट से एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है।

एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। क्रूड में गिरावट से एनर्जी स्टॉक्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को क्रूड में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। नवंबर में ओपेक देशों की बैठक में क्रूड प्रोडक्शन कटौती पर सहमति की आशंका से क्रूड पर दबाव देखने को मिला। निक्केई 0.29 फीसदी, शंघाई 0.27 फीसदी, हैंगसैंग 1.02 और एसजीएक्स निफ्टी 0.35 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख
क्रूड में गिरावट और कंपनियो के तिमाही नतीजो का असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला। बोइंग के सपोर्ट से कल डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। बाजार की नजर अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक पर रहेगी। हालांकि इस बैठक में फेडरल रिजर्व दरों पर कोई फैसला नहीं लेगा। डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडक्स 0.17 फीसदी बढ़कर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.17 फीसदी और नेसडेक 0.63 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
 If you want to more information regarding the  Muhurat Trading, Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com
news-hindi-5448112-PHO.htmcom/news-cppst/MON-MARK-STMF-sensex-nifty-live-update-business-news-hindi-5448112-PHO.html?seq=2&ref=Rpre
एशियाई...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-sensex-nifty-live-update-business-news-hindi-5448112-PHO.html?seq=2&ref=Rpre
एशियाई...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-sensex-nifty-live-update-business-news-hindi-5448112-PHO.html?seq=2&ref=Rpre

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-sensex-nifty-live-update-business-news-hindi-5448112-PHO.html?seq=2&ref=Rpreu

धनतेरस पर इन 5 स्टॉक्स में करें निवेश, एक साल में 100% रिटर्न का अनुमान

 Best Advisory Company | Equity Market Tips

धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है, लेकिन इस मौके पर आप स्टॉक मार्केट में भी खरीदारी कर सकते हैं। मार्केट में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें तेजी की संभावना है और बड़े ब्रोकिंग हाउस ने इनमें खरीदारी की सलाह दी है। अगले एक साल के दौरान ये स्टॉक्स 100 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं। इनमें अच्छे रिटर्न के लिए आपको इंतजार करना होगा।
1.) रैलीस इंडिया
    टारगेट-460
    अपसाइड-97% 
रैलीस इंडिया, टाटा ग्रुप की कंपनी है जो एग्रो केमिकल कारोबार से जुड़ी है। रैलीस इंडिया का स्टॉक टेक्निकल चार्ट पर मजबूत है। पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ब्रिजेश सिंह के मुताबिक लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉक में निवेश किया जा सकता है। एक साल में स्टॉक का भाव दोगुना होने का अनुमान है।

2.) स्नोमैन लॉजिस्टिक्स
     टारगेट-110
     अपसाइड-70% 
ग्लोब कैपिटल के एवीपी उमेश शर्मा ने स्नोमैन लॉजिस्टिक्स में 110 रुपए के टारगेट के लिए निवेश किया जा सकता है। जीएसटी का फायदा पूरे लॉजिस्टिक सेक्टर को मिलेगा और स्नोमैन लॉजिस्टिक इस सेक्टर की बड़ी कंपनी है। एक साल के टारगेट के लिए इस कंपनी में निवेश किया जा सकता है। कंपनी की बुधवार को मार्केट कैप 1152 करोड़ रुपए थी।

3.) एचसीएल टेक
    टारगेट-980
    अपसाइड-22% 
सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में एचसीएल टेक में खरीदारी की सलाह दी है। सितंबर क्वार्टर में कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं। फाइनेंशियल ईयर 2017 में कंपनी की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 12 फीसदी रहने का अनुमान है। कंपनी को वॉल्वो और आईपी के साथ हुई डील का फायदा मिलेगा। कंपनी की ऑर्गेनिक डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ इन्फोसिस से ज्यादा रहेगी। कंपनी के स्टॉक में 980 रुपए के टारगेट के लिए निवेश किया जा सकता है।
4.) मुंजाल ऑटो
    इंडस्ट्रीज टारगेट- 145
    अपसाइड-30%
इंडिया इन्फोलाइन ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में मुंजाल ऑटो पर खरीदारी की सलाह दी है। पिछले दो साल के दौरान स्टॉक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इस दौरान स्टॉक 66 के आसपास ही रहा है। स्टॉक 66 से नीचे नहीं लुढ़का, जो स्टॉक के लिए मजबूत रेजिस्टेंस लेवल है। स्टॉक में 145 रुपए के टारगेट के लिए निवेश किया जा सकता है। स्टॉक का यह भाव 1 साल से पहले ही आने की उम्मीद है।

5.) प्रिज्म सीमेंट
     टारगेट-133
    अपसाइड-25% 
प्रिज्म सीमेंट, सीमेंट सेक्टर की मजबूत कंपनी है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने प्रिज्म सीमेंट में खरीदारी की सलाह दी है। प्रिज्म सीमेंट मध्य भारत बेस्ड कंपनी है। रिपोर्ट के मुताबिक देश के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले सेंट्रल इंडिया की सीमेंट कंपनियों का प्रॉफिट बेहतर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार का अफोर्डेबल हाउसिंग पर जोर देने और इस बार सातवें वेतन आयोग का फायदा भी स्टॉक को मिलेगा। स्टॉक में कम से कम एक साल के लिए निवेश करें।

 If you want to more information regarding the  Muhurat Trading, Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com

Tuesday 25 October 2016

सेंसेक्स कमजोर होकर खुला, टाटा ग्रुप के शेयरों में गिरावट

 Best Advisory Company | Equity Market Tips

 मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरआती कारोबार में 91 अंक की गिरावट के साथ खुला। मिले जुले एशियाई रख के बीच साइरस समूह को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद आज समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। गुरवार को अक्तूबर महीने के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी निवेशकों में सतर्कता का रख था।

  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 91.22 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,087.86 अंक पर आ गया। धातु, तेल एवं गैस, रीयल्टी, पीएसयू और बिजली कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रख था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.45 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,700 अंक से नीचे आ गया।

  ब्रोकरों ने कहा कि मिस्त्री को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए जाने तथा रतन टाटा को अंतरिम तौर पर समूह का फिर से चेयरमैन बनाए जाने से बाजार की धारणा पर असर पड़ा। टाटा समूह की कंपनियों मसलन टाटा स्टील, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स तथा टीसीएस सभी तीन प्रतिशत तक नीचे चल रहे थे।


 If you want to more information regarding the  Muhurat Trading, Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com

International Market Update, MCX Support & Resistance Level on 25-10-2016

Best Advisory Company | Equity Market Tips

International Market Update 

GOLD           $ 1266.15.
SILVER        $ 17.650,
COPPER       $ 311.30,
CRUDE OIL $ 50.46,
INR                66.886.


MCX Support & Resistance Level

    GOLD DEC FUTURE    

R2– 30467,
R1- 30244,
S1- 29510,
S2- 29212,








  SILVER DEC FUTURE   

R2 – 42804,
R1-  42416,
S1-  41509,
S2-  41010,







   CRUDE OIL OCT  FUTURE   

R2 – 3511,
R1-  3463,
S1-  3351,
S2-  3298,









   COPPER OCT FUTURE   

R2-  320,
R1-  315,
S1-  306,
S2-  301.


    


If you want to more information regarding the  Muhurat Trading, Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com

Monday 24 October 2016

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार, एसजीएक्स निफ्टी में तेजी

Muhurat Trading

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के सितंबर एक्सपोर्ट गिरने से जापानी बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है वहीं डॉलर के 7 महीनो की ऊंचाई पर पहुंचने के कारण शुक्रवार को यूएस मार्केट पर दबाव देखने को मिला। एसजीएक्स निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहा है |



एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सितंबर में जापान का एक्सपोर्ट उम्मीद से कम गिरा। सितंबर में जापान का एक्सपोर्ट वार्षिक आधार पर 6.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जो अनुमान के मुताबिक रहा। अक्टूबर में जापान का निक्केई मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 51.7 रही जो सितंबर में 50.4 थी। निक्केई 0.03 फीसदी गिरकर शंघाई इंडेक्स 0.89, फीसदी, हैंगसैंग 0.24 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी 0.19 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

यूएस मार्केट पर दबाव

शुक्रवार को यूएस मार्केट में मिला जुला रुख देखने को मिला। डावजोंस इंडस्ट्रीयल एवरेज इंडेक्स 0.09 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.01 फीसदी गिरकर बंद हुआ, वहीं नेसडेक 0.30 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

If you want to more information regarding the, Best Advisory Company
Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com

International Market Update, MCX Support & Resistance Level on 24-10-2016

Best Advisory Company | Equity Market Tips

International Market Update 

GOLD          $ 1264.25.
SILVER        $ 17.517,
COPPER       $ 311.35,
CRUDE OIL $ 50.59,
INR         66.875.


MCX Support & Resistance Level

    GOLD DEC FUTURE    

R2– 30467,
R1- 30244,
S1- 29510,
S2- 29212,





   SILVER DEC FUTURE   

R2– 42804,
R1- 42416,
S1- 41509,
S2- 41010,





   CRUDE OIL OCT  FUTURE   

R2– 3511,
R1- 3463,
S1- 3351,
S2- 3298,








   COPPER OCT FUTURE   

R2– 320,
R1- 315,
S1- 306,
S2- 301.


    

If you want to more information regarding the  Muhurat Trading, Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com

Saturday 22 October 2016

इन स्टॉक्स ने बनाई निवेशकों की दिवाली, 1 साल में दोगुने से ज्यादा हुई कीमत


Best Advisory Company | Equity Market Tips


नई दिल्ली। पिछले एक साल के दौरान सेंसेक्स ने केवल 3 फीसदी का रिटर्न दिया है लेकिन स्टॉक मार्केट में ऐसे कई स्टॉक हैं जो पिछली दिवाली से अब तक 4 गुना तक बढ़ गए हैं। इन स्टॉक्स ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है मजबूत फंडामेंटल और टेक्निकल रुप से मजबूत इन स्टॉक्स में तेजी का दौर अब भी जारी है। ऐसे में इनमें से चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करके आप भी मुनाफा कमा सकते हैं।

एक साल में दिया 325% तक रिटर्न

पिछले एक साल के दौरान इन स्टॉक्स ने निवेशकोंको 325 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इन स्टॉक्स ने निवेशकों को दिवाली मनाने की असली वजह दी है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मेटेलिक्स का स्टॉक पिछले एक साल के दौरान 325 फीसदी से ज्यादा भागा है। टाटा मेटेलिक्स देश की सबसे बड़ी पिग आयरन सप्लाई करने वाली कंपनी है। पिग आयरन एक तरह का सेमी फर्निश्ड आयरन होता है। इसके अलावा ऑटो एंसिलियरी कंपनी मिंडा का स्टॉक 237 फीसदी, प्रीकॉल 282 फीसदी और फिएम के स्टॉक ने 146 फीसदी तक रिटर्न दिया है। वहीं एटलससाइकिल का स्टॉक तो पिछले 2 महीने के दौरान ही 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

एक साल का रिटर्न



फंडामेंटल देखकर करें निवेश

के आर चोकसी के एमडी देवेन चोकसी ने बताया कि पिछले साल को आधार मानकर इन स्टॉक्स में निवेश करें। बल्कि इन के फंडामेंटल के आधार पर निवेश करें। रिटेल इन्वेस्टर का स्टॉक में निवेश करने का अलग नजरिया होता है। इसलिए अपने मुताबिक स्टॉक तय करें और फिर निवेश करें।

कुछ स्टॉक्स में कर सकते हैं खरीदारी

मार्केट एक्सपर्ट ब्रिजेश सिंह ने बताया कि मौजूदा स्तर पर हेडलबर्ग सीमेंट में निवेश किया जा सकता है इन स्टॉक्स में अगले 3-6 महीनों 15-20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। सरकार रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर काफी फोकस कर रही है। इसका फायदा इन स्टॉक्स को मिलेगा।

ऑटो एंसिलियरी स्टॉक में कर सकते है निवेश

ग्लोब कैपिटल के एवीपी उमेश शर्मा ने बताया कि फेस्टिव सीजन में ऑटो कंपनियों की मांग बढ़ने का अनुमान है जिसके फायदा ऑटो एंसिलियरी कंपनियों को होगा। प्रीकॉल और फिएम इंडस्ट्रीज मजबूत ऑटो एंसिलियरी कंपनियां है। इनमें निवेश किया जा सकता है। मनाप्पुरम का स्टॉक काफी बढ़ चुका है इसलिए इसमें निवेश की सलाह नहीं है।

डबल होने वाले स्टॉक भी हैं मार्केट में

ट्रेड स्विफ्ट के डायरेक्टर संदीप जैन ने बताया कि ये स्टॉक काफी बढ़ चुके हैं ऐसे में आगे इनमें ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन पर आप दांव लगा सकते हैं ये स्टॉक अगले एक साल में दोगुना रिटर्न दे सकता है। इसके अलावा मुथुट कैपिटल सर्विस और एटलस साइकिल के स्टॉक में भी अच्छे रिटर्न की गुंजाइश है।
If you want to more information regarding the  Muhurat Trading, Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com