Market Update

Thursday 27 October 2016

सेंसेक्स में 74 अंक और निफ्टी में 26 अंक की गिरावट, टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में बिकवाली

ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजारों की चाल पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 74 अंक गिरकर 27,762 और एनएसई का निफ्टी 26 अंक गिरकर 8590 पर कारोबार कर रहा है। साइरस मिस्त्री की चिट्ठी के बाद आज टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में तेज गिरावट
साइरस मिस्त्री के ईमेल के बाद आज टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस 0.62 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.30 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 4.40 फीसदी, टाटा केमिकल्स 4.25 फीसदी, टाटा कॉफी 3.65 फीसदी, टाटा कम्यूनिकेशन 1.64 फीसदी, टाटा एलेक्सी 1.84 फीसदी और टाटा स्पॉन्ज आयरन 3.45 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।
Best Advisory Company
Best Advisory Company
एफएमसीजी, फार्मा में खरीदारी
एनएसई पर एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। एफएमसीजी इंडेक्स 0.45 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। वही गिरने वाले इंडेक्स में पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.93 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.91 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.94 फीसदी और निजी बैंक इंडेक्स 0.90 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों पर दबाव
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। वहीं कल रात अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला। क्रूड में गिरावट से एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है।

एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। क्रूड में गिरावट से एनर्जी स्टॉक्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को क्रूड में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। नवंबर में ओपेक देशों की बैठक में क्रूड प्रोडक्शन कटौती पर सहमति की आशंका से क्रूड पर दबाव देखने को मिला। निक्केई 0.29 फीसदी, शंघाई 0.27 फीसदी, हैंगसैंग 1.02 और एसजीएक्स निफ्टी 0.35 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख
क्रूड में गिरावट और कंपनियो के तिमाही नतीजो का असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला। बोइंग के सपोर्ट से कल डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। बाजार की नजर अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक पर रहेगी। हालांकि इस बैठक में फेडरल रिजर्व दरों पर कोई फैसला नहीं लेगा। डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडक्स 0.17 फीसदी बढ़कर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.17 फीसदी और नेसडेक 0.63 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
 If you want to more information regarding the  Muhurat Trading, Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com
news-hindi-5448112-PHO.htmcom/news-cppst/MON-MARK-STMF-sensex-nifty-live-update-business-news-hindi-5448112-PHO.html?seq=2&ref=Rpre
एशियाई...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-sensex-nifty-live-update-business-news-hindi-5448112-PHO.html?seq=2&ref=Rpre
एशियाई...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-sensex-nifty-live-update-business-news-hindi-5448112-PHO.html?seq=2&ref=Rpre

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-sensex-nifty-live-update-business-news-hindi-5448112-PHO.html?seq=2&ref=Rpreu

No comments:

Post a Comment