Market Update

Tuesday 18 October 2016

कौन से शेयर ब्रोकरेज हाउसेज की रडार पर

 Best Advisory Company | Equity Market Tips

 आइए जानते हैं, आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर किन शेयरों पर है।

अल्ट्राटेक सीमेंट पर सीएलएसए
सीएलएसए ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 3900 रुपये से बढ़ाकर 4425 रुपये का तय किया है।

अल्ट्राटेक सीमेंट पर जेपी मॉर्गन 
जेपी मॉर्गन ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 3750 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। 
अल्ट्राटेक सीमेंट पर गोल्डमैन सैक्स
गोल्डमैन सैक्स ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 4450 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
 
अरविंद पर सीएलएसए
सीएलएसए ने अरविंद पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 362 से बढ़ाकर 418 रुपये का तय किया है।

आईसीआईसीआई बैंक पर नोमुरा 
नोमुरा ने आईसीआईसीआई बैंक पर निवेश की बरकरार रखते हुए लक्ष्य 285 से बढ़ाकर 325 रुपये का तय किया है।  


आईसीआईसीआई बैंक पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच
 बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने आईसीआईसीआई बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 320 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।   

अरबिंदो फार्मा पर सिटी
सिटी ने अरबिंदो फार्मा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1200 से घटाकर 1170 रुपये का तय किया है।

गुजरात पिपावाव पर क्रेडिट सुईस 
क्रेडिट सुईस ने गुजरात पिपावाव पर रेटिंग घटाकर अंडरपरफॉर्म की दी है और लक्ष्य 195 से घटाकर 155 रुपये का तय किया है।

ऑयल इंडिया पर सीएलएसए
सीएलएसए ने ऑयल इंडिया पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 675 से बढ़ाकर 810 रुपये का तय किया है।  
टाइटन पर सिटी 
सिटी ने टाइटन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 405 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।   

डीएचएफएल पर नोमुरा
नोमुरा ने डीएचएफएल पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 250 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
   
 If you want to more information regarding the Stock Market TipsFree Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips, Nifty Future Premium Tips, Bullion Market Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com

1 comment:

  1. Great information you are sharing. In market you should be aware with all the market updates. So that you will be able get profits on your investment. And stock tips are very useful for this.

    ReplyDelete