Market Update

Tuesday 11 October 2016

एशियाई बाजार मिले-जुले, निक्केई (Nikkei) 1.16% ऊपर

 Best Advisory Company | Equity Market Tips

एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को  मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
इनमें से अधिकांश बाजार लाल निशान में हैं, हालाँकि चीन और जापान में तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में करीब 8.45 बजे जापान के निक्केई (Nikkei) 195.66 अंक या 1.16% चढ़ कर 17,055.755 पर आ गया है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) लगभग 0.30% ऊपर चल रहा है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) लगभग 0.41% नीचे है। द. कोरिया का कॉस्पी कंपोजिट (KOSPI Composite) 0.89% की हल्की गिरावट पर है। वहीं ताइवान का ताइवान वेटेंड ( Taiwan Weighted) 0.34% गिर कर 9,233.34 पर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2016)


 पिरामल इंटरप्राइजेज जानसेन फार्मा से पांच दवा खरीदेगी।
कंपनी ने बीसई को जानकारी दी है कि कंपनी जानसेन फार्मा से अमेरिका स्थित अपनी पूर्ण स्वमामित्व वाली सहायक कंपनी पिरामल क्रिटिकल केयर पांच एनसथिसिया और दर्द प्रबंधन इंजेक्शन उत्पादों को 1,164 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी की हेल्थकेयर सेक्टर में 6 डील है। कंपनी ने इनऑर्गैनिक विस्तार में 1,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बीएसई में पिरामल इंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को 10.60 रुपये या 0.57% गिर कर 1,844.10 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,880 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,835 रुपये तक फिसला। 22 अगस्त 2016 को यह शेयर 2,095 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 3 मार्च 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 835.005 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2016)

If you want to more information regarding the Best Advisory CompanyEquity Market Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips, Nifty Future Premium Tips, Bullion Market Tips  call @ +91-7415033556or fill form http://www.tradtips.com




1 comment:

  1. OPEC agreed on September 28 to cut output to a range of 32.50 million barrels a day and 33.0 million from 33.2 million barrels a day, its first output cut since the 2008 financial crisis.
    Capitalstars

    ReplyDelete