Market Update

Wednesday 30 November 2016

Best Advisory Company Present Stock selling

बैंकिंग स्टॉक्स में सेलिंग से मार्केट पर बढ़ा प्रेशर, ऐसे बनाएं निवेश की स्ट्रैटजी

बैंकिंग सेक्टर के लिए नोटबंदी के बाद बना पॉजिटिव सेंटीमेंट अब गायब होता दिख रहा है। हफ्ते के शुरुआती दो दिनों में बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली हावी है, जिस कारण स्टॉक्स मार्केट भी लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। इसकी वजह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का हाल का वह आदेश माना जा रहा है, जिसमें बैंकों से उनसे पास जमा अतिरिक्त डिपॉजिट्स को सीआरआर में जमा करने के लिए कहा गया था। हालांकि एक्सपर्ट बैंकिंग सेक्टर को लेकर बुलिश हैं और आगे तेजी की संभावनाएं जाहिर कर रहे हैं।

नोटबंदी के बाद से बैंकिंग स्टॉक्स में थी तेजी

सरकार के नोटबंदी अभियान से बैंकिंग सेक्टर में के शेयरों में तेजी का माहौल बना था, क्योंकि इससे बैंकों के पास बहुत सा डिपॉजिट आ गया था और उनका कासा (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) बहुत अच्छा हो गया था। देश भर में पीएसयू बैंकों की पहुंच ज्यादा है, इसलिए इसका फायदा भी उन्हीं को ज्यादा हुआ। इसीलिए 8 नवंबर के बाद से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.4 फीसदी उछलकर 3208.65 प्वाइंट्स रुपए पर पहुंच गया। हालांकि बीते दो दिनों की बात करें तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में लगभग 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

पीएसयू बैंकों पर बुलिश हैं एक्सपर्ट

कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति ने कहा कि बीते दो दिनों के दौरान पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स में बिकवाली महज कंसॉलिडेशन है। नोटबंदी के बाद पीएसयू बैंक स्टॉक्स में खासी तेजी आ चुकी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से बैंकों को खासा डिपॉजिट मिला है, जिससे उन्हें अपनी कैपिटल संबंधी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैंकों ने फाइनेंशियल ईयर के पहले और दूसरे क्वार्टर में प्रोविजंस बढ़ा दिए थे। आने वाले दोनों क्वार्टर में ऐसे इश्यूज में कमी आएगी।
पशुपति ने कहा कि अभी भी इन स्टॉक्स की वैल्युएशन ज्यादा नहीं है, इसलिए उनमें निवेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छोटे बैंकों को बड़े बैंकों में मर्ज किया जा रहा है। छोटे बैंकों ने पहले ऊंची रेट पर लोन बांटे थे, इसलिए बड़े बैंकों को इसका फायदा मिलेगा और मर्ज होने के बाद उनके मार्जिन बढ़ जाएंगे। पशुपति की एसबीआई और बैंक ऑफ बडौदा पर निवेश की सलाह है, जिनमें धीरे-धीरे इन्वेस्ट किया जा सकता है।

1.एसबीआई

खंबाटा सिक्युरिटीज एसबीआई को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए लगभग 25 फीसदी रिटर्न के साथ 315 रुपए का टारगेट दिया है, जो लॉन्ग टर्म के लिए है। उसने कहा कि डिपॉजिट और एडवांसेज (लोन) दोनों में उसका मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है। डॉमेस्टिक डिपॉजिट्स में एसबीआई का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 17.53 फीसदी हो गया है। रिटेल डिपॉजिट और एडवांस की बेहतर स्थिति से उसके डिपॉजिट्स और एडवांस ग्रोथ सुरक्षित हुई है।

2.बैंक ऑफ बड़ौदा

एक्सपर्ट बैंक ऑफ बड़ौदा में धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट की सलाह दे रहे हैं। सुब्रमण्यन पशुपति ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक्स पर दांव लगाया जा सकता है। डिपॉजिट बढ़ने से बैंक को खासा फायदा मिल सकता है।

3.यस बैंक

आनंद राठी ने यस बैंक के लिए लॉन्ग टर्म में 1699 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक बैंक की लोन ग्रोथ मजबूत है और कासा रेशियो भी सुधर रहा है। उम्मीद है कि फाइनेंशियल ईयर 17-19 के दौरान रिटर्न रेश्यो अच्छा रहेगा। ब्रोकरेज हाउस ने इस दौरान 25 फीसदी की सीएजीआर से लोन ग्रोथ का अनुमान जाहिर किया है।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Best Advisory Company provide International Market Update With MCX Support & Resistance Level

Best Advisory Company | Equity Market Tips

International Market Update 

GOLD                   $ 1192.45,
SILVER                $ 16.765,
COPPER               $ 20576,
CRUDE OIL        $ 45.50,
NATURAL GAS  $ 3.335. 


MCX Support & Resistance Level

    GOLD DEC FUTURE    

R1–28900,
R2-29400,
S1-28600,
S2-28300,






   SILVER DEC FUTURE    


R1-41500,
R2-42000,
S1-40500,
S2-39600,






    CRUDE OIL NOV  FUTURE   

R1-3330,
R2-3390,
S1-3100,
S2-3020,







   COPPER NOV FUTURE   

R1-399,
R2-416,
S1-382,
S2-370.

    




If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Tuesday 29 November 2016

Best Advisory Company provide International Market Update With MCX Support & Resistance Level

Best Advisory Company | Equity Market Tips

International Market Update 

GOLD             $ 1189.50,
SILVER          $ 16.66,
COPPER        $ 2.611,
CRUDE OIL  $ 46.66.


MCX Support & Resistance Level

    GOLD DEC FUTURE    

R1–28900,
R2-29400,
S1-28600,
S2-28300,





   SILVER DEC FUTURE    


R1-41500,
R2-42000,
S1-40500,
S2-39600,






    CRUDE OIL NOV  FUTURE   

R1-3330,
R2-3390,
S1-3100,
S2-3020,








   COPPER NOV FUTURE   

R1-407.50,
R2-416,
S1-388,
S2-378.

    




If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Best Advisory Company News Sensex & Nifty Rises

Sensex rises over 200 pts, Nifty eyes 8200; Midcap outperforms

Best Advisory Company | Equity Market Tips

Equity benchmarks retained early gains with the Nifty holding 8150 level, supported by banking & financials, auto, infra, oil and metals stocks. However, healthcare stocks were under pressure.

Best Advisory Company
Best Advisory Company
Poll : Tata Power, one of the largest power generation companies in the private sector, is expected to report a 39 percent growth in profit at Rs 344 crore, according to average of estimates of analysts polled by CNBC-TV18. The low base is likely to support bottomline.
Year-ago quarter numbers are likely to change due to new accounting standards.
Revenue is seen falling 19 percent year-on-year to Rs 7,729 crore while EBITDA (earnings before interest, tax, depreciation and amortisation) may slip 25 percent to Rs 1,862 crore and margin may contract 180 basis points to 24 percent in Q2.


Rupee higher : The Indian rupee recovered further against the US dollar, rising 13 paise to 68.62 from previous settlement.
 FIIs net sold Rs 16,793.36 crore worth of equity shares in November so far (till November 28), which is the highest selling since August 2015, when they had sold Rs 17,248.65 crore worth of shares.
Market Update: Equity benchmarks extended rally in morning trade with the Sensex rising 220.86 points to 26571.03 and the Nifty climbing 67.60 points to 8194.50.
 About 1620 shares advanced against 448 declining shares on the BSE.


IPO : Sheela Foam, the maker of Sleepwell brand of mattresses, has received Rs 153 crore through anchor investors' portion on Monday.
 The company has allotted 20,95,889 equity shares at Rs 730 per share to 14 anchor investors.
Anchor investors included leading international & domestic investors namely Fidelity, Goldman Sachs, East Spring, HDFC MF, SBI MF, ICICI Prudential AMC, Premji Investment, IDFC MF and Sundaram MF.
 "In spite of challenging market environment, due to the on-going demonetisation scenario, the company saw spectacular response from anchor investors, who bade for more than 10-times the number of shares from the anchor book," the company said.
The Rs 510-crore public has opened for subscription today and will close on December 1. The price band for the issue is at Rs 680-730 a share.
 
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Monday 28 November 2016

Best Advisory Company provide International Market Update With MCX Support & Resistance Level

Best Advisory Company | Equity Market Tips

International Market Update 

GOLD             $ 1292,
SILVER          $ 16.90,
COPPER        $ 2.735,
CRUDE OIL  $ 45.98. 


MCX Support & Resistance Level

    GOLD DEC FUTURE    

R1–28900,
R2-29200,
S1-28600,
S2-28300,





   SILVER DEC FUTURE    


R1-41500,
R2-42000,
S1-40500,
S2-39600,






    CRUDE OIL NOV  FUTURE   

R1-3330,
R2-3390,
S1-3100,
S2-3020,








   COPPER NOV FUTURE   

R1-416,
R2-421,
S1-406,
S2-396.

    




If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Best Advisory Company Update These Brokerage Firms Downgraded The Target

ब्रोकरेज हाउस ने इन कंपनियों के घटाए टार्गेट, नोट बंदी का पड़ा असर

Best Advisory Company | Equity Market Tips

नोट बंदी से डिमांड में गिरावट का असर कंपनियों की तीसरे क्वार्टर की आय पर देखने को मिलता तय माना जा रहा है। हालांकि कई एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ग्रोथ अगले साल के पहले क्वार्टर से ही देखने को मिलेगी। ऐसे में ब्रोकिंग फर्म ने कई कंपनियों की सेल्स और प्रॉफिट के अनुमानों में कटौती की है।
नोट बंदी से रियल्टी, ऑटो सेक्टर पर दबाव संभव 
सरकार के द्वारा बड़े नोट की बंदी से रियल्टी सेक्टर और ऑटो सेक्टर पर दबाव बढ़ने की आशंका है। वहीं इन सेक्टर के जुड़े दूसरे सब सेग्मेंट की कंपनियों की आय में भी गिरावट आने की आशंका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन सेक्टर में कैश ट्रांजेक्शन की संख्या ज्यादा थी ऐसे में मांग घट गई है। वहीं लोगों ने गैर जरूरी खर्चे आगे के लिए टाल दिए हैं। जिससे पूरे साल के लिए सेल्स और प्रॉफिट के अनुमानों में कटौती की गई है।

एस्कॉर्ट्स (अक्टूबर से मार्च ट्रैक्टर सेल्स वॉल्यूम अनुमान 21 फीसदी घटा)
ब्रोकिंग फर्म जियोजित बीएनपी पारिबा ने नोट बंदी के फैसले की वजह से एस्कॉर्ट्स की आय पर आशंका पड़ने की आशंका जताई है। ब्रोकिंग फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की आय में 80 फीसदी हिस्सा ट्रैक्टर सेग्मेंट से आता रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के फैसले से सिस्टम में नकदी की सप्लाई में तेज गिरावट देखने को मिली है। जिसका सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाको में देखने को मिला है। पहले 6 महीने में ट्रैक्टर सेल्स में 22 फीसदी की ग्रोथ की वजह से आय में 16 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी। हालांकि नोट बंदी के बाद से तीसरे और चौथे क्वार्टर के दौरान कंपनी की ट्रैक्टर और इक्विपमेंट वॉल्यूम सेल्स में 21 से 16 फीसदी की गिरावट का अनुमान दिया है। हालांकि मध्यम अवधि में रिकवरी की उम्मीद के साथ ब्रोकिंग फर्म ने 345 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है।

हैवेल्स इंडिया ( साल 2016-17 का आय अनुमान 7% घटाया)
ब्रोकिंग फर्म जियोजित बीएनपी पारिबा ने नोटबंदी के फैसले के बाद से हैवेल्स इंडिया की साल 2016-17 के आय अनुमान में 7 फीसदी की कटौती की है। वहीं, 2017-18 के लिए आय अनुमान को 8 फीसदी घटा दिया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कैश में कमी के बाद ग्राहक खर्च में कटौती कर सकते हैं, जिसका असर कंज्यूमर गुड्स सेक्टर पर देखने को मिलेगा। वहीं रियल्टी सेक्टर के लिए सेंटीमेंट्स काफी निगेटिव हो गए हैं। घरों की बिक्री में कमी का भी कंपनी की आय पर असर पड़ने की आशंका है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कंपनी का मुख्य फोकस स्विचगियर, केबल्स और वायर सेग्मेंट पर है। ये कंपनी की कुल सेल्स का 64 फीसदी हिस्सा है। रियल्टी सेक्टर में सुस्ती आने से स्विचगियर और वायर सेग्मेंट की बिक्री पर असर पड़ सकता है। हालांकि लंबी अवधि में ग्रोथ की उम्मीद और स्टॉक के बेहतर वैल्यूएशन की वजह से ब्रोकिंग फर्म ने स्टॉक में 388 के लक्ष्य के साथ लंबी अवधि के की सलाह दी है।

जी एंटरटेनमेंट ( एड रेवेन्यू पर पड़ सकता है असर)
आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद मांग में कमी की आशंका से छोटी अवधि में कंपनियां लागत कम करने की कोशिश कर रही हैं। इससे एड पर खर्च कम किया जा सकता है। ब्रोकिंग फर्म ने तीसरे और चौथे क्वार्टर के दौरान प्रमोशन पर खर्च घटने से कंपनी की पूरे साल के लिए एड ग्रोथ का अनुमान घटा कर 10.3 फीसदी कर दिया है। पहले 14.9 की ग्रोथ का अनुमान था। ब्रोकिंग फर्म ने इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य 583 से घटाकर 530 किया है।

एशियन पेंट्स
जियोजित बीएनपी पारिबा की रिपोर्ट के मुताबिक फेस्टिवल से शुरू हुई डिमांड पर कैश क्राइसिस का असर देखने को मिल सकता है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक रियल्टी सेक्टर पर असर से दूसरी छमाही में कंपनी की आय पर दबाव रहेगा। आय घटने के संकेतों के बाद ब्रोकिंग फर्म ने पूरे साल के लिए कंपनी के प्रॉफिट अनुमान में 2 फीसदी की कटौती की है। हालांकि ब्रोकिंग फर्म ने 1108 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह बनाए रखी है।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Saturday 26 November 2016

Best Advisory Company Update News

नोटबंदी: कैसे नि‍कालेंगे एटीएम और बैंक से सैलरी? सर्कुलेशन में करंसी है कम

Best Advisory Company | Equity Market Tips

सरकार की ओर से अचानक 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद कि‍ए जाने के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लग गई हैं। फैसले के 14 दि‍न बाद भी करंसी सप्‍लाई में सुधार नहीं दि‍ख रहा है। ऐसे में लोगों को नोट बंद के बाद अपनी सैलरी को एटीएम से नि‍कालने में मुश्‍कि‍लों को सामना करना पड़ सकता है, क्‍योंकि‍ 100 रुपए, 500 रुपए और 2000 रुपए के नोटों की सप्‍लाई अभी भी काफी कम है। वहीं, 1000 रुपए के नए नोटों की छपाई अभी तक शुरू ही नहीं हुई है।
Best Advisory Company
सैलरी निकालने में होगी दि‍क्‍कत
BEFI के जनरल सेक्रेटरी पी. के. बि‍सवास ने कहा कि‍ अगर लोग बैंकों और एमटीएम से अपनी सैलरी नहीं नि‍काल पाते तो एक हफ्ते में हालत और भी ज्‍यादा खराब हो जाएगी। ऐसे में लोग का धैर्य भी कम होता जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि‍ अगर देश के सभी चार करंसी प्रेस फैसि‍लि‍टी अपनी पूरी कैपेसि‍टी के साथ काम नहीं करते तो अगले चार से पांच माह तक नोटों की कमी देखी जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि‍ प. बंगाल में नई करंसी के लिए प्रिंटिंग इंक और डाइस पहुंच चुकी हैं लेकि‍न असल प्रिंटिंग कभी शुरू होने में वक्‍त लगेगा।

एटीएम की हालत के लि‍ए आरबीआई ने बनाया सेल
 
खराब लॉजि‍स्‍टि‍क्‍स और एटीएम के री-कैलि‍ब्रेशन प्रोसेस में ज्‍यादा टाइम लगने की वजह से लोगों को असुवि‍धा का सामना करना पड़ रहा है। देश भर के एटीएम की हालत पर नजर रखने के लि‍ए आरबीआई के डि‍प्‍टी गर्वनर एस.एस. मुंदरा की अगुवाई एक टास्‍क फोर्स बनाया गया था।

डेवलप करने होंगे2.1करोड़ POS टर्मिनल
रिपोर्ट के अनुसार देश में सितंबर 2016 तक 15 लाख पीओएस टर्मिनल है। जिसको बढ़ाकर 2.1 करोड़ करना होगा। ऐसा होगा, तब कहीं जाकर लोगो को क्रेडिट, डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने के लिए जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा। पीओएस मशीन के जरिए ही कार्ड स्वैप करने की सुविधा मिलती है। अलग सरकार इतनी बड़ी मात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करती है, तो उससे लोगों के लिए कार्ड से पेमेंट करना आसान हो पाएगा। 
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com
 

Friday 25 November 2016

Best Advisory Company provide International Market Update With MCX Support & Resistance Level

Best Advisory Company | Equity Market Tips

International Market Update 

GOLD                  $ 1179,
SILVER               $ 16.34,
COPPER             $ 2.663,
CRUDE OIL       $ 47.61.     

MCX Support & Resistance Level

    GOLD DEC FUTURE    



R1–28900,
R2-29200,
S1-28300,
S2-27900,









   SILVER DEC FUTURE    

R1-40600,
R2-41200,
S1-39600,
S2-39100,






   CRUDE OIL NOV  FUTURE   

R1-3330,
R2-3390,
S1-3220,
S2-3160,








   COPPER NOV FUTURE   

R1-411,
R2-416,
S1-396,
S2-386.

    






If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Best Advisory Company News Sensex & Nifty Up


Best Advisory Company | Equity Market Tips
 
सेंसेक्स में 180 और निफ्टी में 67 अंक की बढ़त, मेटल स्टॉक चढ़े 
शुक्रवार को स्टॉक मार्केट में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स फिलहाल 165 अंक बढ़ कर 26024 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 60 अंक बढ़कर 8026 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में फार्मा, मेटल सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है।

Best Advisory Company
Best Advisory Company
निफ्टी में शामिल 37 स्टॉक्स में बढ़त
शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी में शामिल 37 स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बढ़त टाटा स्टील के स्टॉक में देखने को मिल रही है। स्टॉक 2.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को, इंफोसिस, ऑरोबिंदो फॉर्मा, एशियन पेंट्स में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है। वहीं टाटा मोटर्स में 0.78 फीसदी, मारुति में 0.58 फीसदी, ग्रासिम में 0.55 फीसदी और एनटीपीसी में 0.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
मेटल सेक्टर इंडेक्स में तेजी
नेशनल एल्युमीनियम में करीब 7 फीसदी, एनएमडीसी में 4 फीसदी, एमओआईएल में 3.5 फीसदी, ओएमडीसी में 3 फीसदी की बढ़त है।
रुपए में गिरावट से आज आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स आज 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, ऑरेकल फाइनेंशियल और एचसीएल टेक में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।
बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त है। केनरा बैंक 2.45 फीसदी, पीएनबी 2.4 फीसदी और फेडरल बैंक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

एशियाई मार्केट में बढ़त
शुक्रवार के कारोबार में एशियाई स्टॉक मार्केट में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान से बाहर के एशिया पैसेफिक एमएससीआई इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। आज के कारोबार में जापान का निक्केई 0.8 फीसदी बढ़ा है। दूसरी तरफ इमर्जिंग मार्केट के स्टॉक्स पर दबाव बना हुआ है। एमएससीआई के इमर्जिंग मार्केट के स्टॉक्स पर दबाव बना हुआ है। एमएससीआई के इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट रही है। वहीं गुरुवार को यूरोपियन बढ़त के साथ बंद हुए थे।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Thursday 24 November 2016

Best Advisory Company Provide Commodity Tips Today

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

Best Advisory Companyकरेंसी मार्केट में उठापटक से पूरे कमोडिटी मार्केट में भूचाल आ गया है। डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर है ऐसे में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है। दरअसल अगले महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना काफी बढ़ गई है। ऐसे में बार्कलेज, डॉएश बैंक और सीएलएसए जैसी दिग्गज एजेंसियों ने रुपये में और गिरावट की आशंका जताई है और कहा है कि इस साल के अंत तक डॉलर की कीमत 70 रुपये तक भी जा सकती है।

डॉलर में आई तेजी से ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1200 डॉलर के काफी नीचे आ गया है। फिलहाल सोना पिछले 9 महीने के निचले स्तर पर है। वहीं चांदी में भी बिकवाली हावी है। कॉमैक्स पर चांदी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। वहीं कच्चे तेल में कल की गिरावट के बाद हल्की रिकवरी आई है। लेकिन लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स की चमक बढ़ गई है। अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के अच्छे आंकड़ों से कॉपर का दाम करीब 3 फीसदी उछल गया है। जबकि जिंक करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ पिछले 8 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 3315 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 210 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 28750 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि चांदी 0.7 फीसदी टूटकर 40250 रुपये के आसपास दिख रही है।

बेस मेटल्स में एल्युमीनियम 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 125 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि कॉपर 2.5 फीसदी की उछाल के साथ 405 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं लेड में 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 155 रुपये के आसपास कारोबार हो रहा है। जबकि निकेल 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 805 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि जिंक 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 185 रुपये पर दिख रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 705 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं सोयाबीन 1 फीसदी की बढ़त के साथ 3095 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

पैराडाइम कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोया तेल एनसीडीईएक्स: खरीदें - 697 रुपये, स्टॉपलॉस - 690 रुपये, लक्ष्य - 713 रुपये

सोयाबीन एनसीडीईएक्स: खरीदें - 3070 रुपये, स्टॉपलॉस - 2970 रुपये, लक्ष्य - 3220 रुपये

ग्लोब कैपिटल की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स: खरीदें - 393 रुपये, स्टॉपलॉस - 384 रुपये, लक्ष्य - 408 रुपये

कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3305 रुपये, स्टॉपलॉस - 3249 रुपये, लक्ष्य - 3420 रुपये
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Best Advisory Company News SBI Rises 2%

Best Advisory Company | Equity Market Tips

SBI rises 2% as bank cuts bulk deposit rates

Best Advisory CompanyShares of State Bank of India BSE 0.77 % (SBI) rose nearly 2 per cent in Thursday’s trade after the lender cut rates on bulk deposits by between 125 basis points and 190 basis points across various maturities, paving the way for lower interest rates in the system.

In many baskets, the revised interest rates from India’s largest bank by market share of deposits and loans are lower than the interest rates offered on savings bank accounts, which are currently set at a minimum 4 per cent.

Following the report, the stock rose 1.6 per cent to hit a high of Rs 262.90 on BSE.

A rise in deposits has lowered the blended cost of funds for lenders. SBI, meanwhile, said it would try to protect net interest margins (NIMs). It was carefully and cautiously looking at deposit rates, the lender said.

The move has come in the wake of the government’s recent move on banning Rs 500 and Rs 1,000 notes has led to Rs 5.4 lakh crore coming into banking sector as banks deposit. State Bank alone received Rs 1.5 lakh crore as deposits.

“From a valuation perspective, the SBI stock looks good. We think the problems with SBI are not as big as they have been made out to be. They are not the same as with BOB, BOI and Union Bank of India BSE 0.57 %, PN BBSE 0.29 %. We find SBI relatively better than these banks,” said R Sreesankar, Head Institutional Equities at Prabhudas Lilladher. 
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Wednesday 23 November 2016

Best Advisory Company provide International Market Update With MCX Support & Resistance Level

Best Advisory Company | Equity Market Tips

International Market Update 

GOLD                   $ 1212,
SILVER                $ 16.633,
COPPER               $ 2.545,
CRUDE OIL        $ 47.80,
NATURAL GAS  $ 2.961.     


MCX Support & Resistance Level

    GOLD DEC FUTURE    

R1–29400,
R2-29650,
S1-29050,
S2-28800,






   SILVER DEC FUTURE    

R1-41400,
R2-41900,
S1-40200,
S2-39900,







   CRUDE OIL NOV  FUTURE   

R1-3360,
R2-3465,
S1-3220,
S2-3160,







   COPPER NOV FUTURE   

R1-388,
R1-396,
S1-376,
S2-358.

    




If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Best Advisory Company Report Today Markets

Best Advisory Company | Equity Market Tips

 सीमित दायरे में स्टॉक मार्केट, निफ्टी 8000 से नीचे फिसला
बुधवार के कारोबार में घरेलू स्टॉक मार्केट एक बार फिर सीमित दायरे में आ गए हैं। ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों के बीच नोट बंदी के बाद घरेलू इकनॉमी को लेकर अनिश्चितता को लेकर निवेशक सतर्क रूख अपना रहे हैं। दिन के साढे दस बजे सेंसेक्स 51 अंक गिरकर 25912 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 21 अंक गिरकर 7981 के स्तर पर है। बड़े स्टॉक्स के मुकाबले छोटे स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।
Best Advisory Company
Best Advisory Company

निफ्टी में शामिल 38 स्टॉक्स में बढ़त
निफ्टी में शामिल 38 स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली है। सबसे ज्यादा बढ़त एलएंडटी के स्टॉक में रही है। कंपनी के दूसरे क्वार्टर के नतीजे बेहतर आए हैं। स्टॉक फिलहाल 2.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, बढ़ने वाले स्टॉक्स में हिंडाल्को, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और आयशर मोटर्स शामिल हैं। वहीं, गिरने वाले स्टॉक्स में जी एंटरटेनमेंट, बीपीसीएल, एमएंडएम, बीएचईएल और मारुति शामिल है।
छोटे स्टॉक में बढ़त जारी
छोटे स्टॉक में बुधवार के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। मंगलवार के कारोबार में भी छोटे स्टॉक्स ब्लू चिप के मुकाबले ज्य़ादा तेज बढ़त देखने को मिल रही है। मंगलवार के कारोबार में भी छोटे स्टॉक्स ब्लू चिप के मुकाबले ज्य़ादा तेज बढ़त देखने को मिली थी।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Tuesday 22 November 2016

Best Advisory Company provide International Market Update With MCX Support & Resistance Level

Best Advisory Company | Equity Market Tips

International Market Update 

GOLD                  $ 1217,
SILVER               $ 16.803,
COPPER             $ 2.560,
CRUDE OIL       $ 48.77,
NATURAL GAS $ 2.987     


MCX Support & Resistance Level

    GOLD DEC FUTURE    

R1–29400,
R2-29650,
S1-29050,
S2-28800,






   SILVER DEC FUTURE    

R1-41400,
R2-41900,
S1-40200,
S2-39900,







   CRUDE OIL NOV  FUTURE   

R1-3415,
R2-3465,
S1-3260,
S2-3190,







   COPPER NOV FUTURE   

R1-388,
R1-396,
S1-376,
S2-358.

    




If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Investment Strategy By Best Advisory Company

दिसंबर तक स्टॉक मार्केट पर बना रहेगा प्रेशर, ऐसे बनाएं निवेश की स्ट्रैटजी

Best Advisory Company | Equity Market Tips

नोट बंदी के ऐलान के बाद से स्टॉक मार्केट पर लगातार दबाव बना हुआ है। कैश की किल्लत से मांग में गिरावट के बाद कई रिसर्च कंपनियों ने जीडीपी ग्रोथ के टारगेट घटाए हैं। ऐसे में ग्रोथ सुस्त होने की वजह से स्टॉक मार्केट पर दबाव बन गया है। डॉएचे बैंक ने सेंसेक्स को लेकर अपने टारगेट घटाए हैं। जानिए गिरावट की आशंकाओं के बीच क्या हो मार्केट में निवेश की रणनीत...

Best Advisory Company

  डॉएचे बैंक ने घटाया सेंसेक्स का टारगेट  
डॉएचे बैंक ने साल 2016 के लिए सेंसेक्स का लक्ष्य घटाकर 25 हजार कर दिया है। इससे पहले सेंसेक्स के लिए 27 हजार का लक्ष्य दिया गया था। बैंक के मुताबिक फिलहाल इक्विटी मार्केट के सामने कई चुनौतियां हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि ग्लोबल संकेत पहले से ही अनिश्चितता भरे थे। वहीं बड़े नोट बंद होने से ग्राहकों के खर्च में गिरावट देखने को मिलेगी। इससे कैश आधारित सेक्टरों पर दबाव बढ़ेगा। मांग घटने से मार्केट के लिए सेंटीमेंट्स निगेटिव हो गए हैं। इसके साथ ही दिसंबर में फेडरल रिजर्व का दरों पर रुख और अमेरिकी सरकार की नीतियों के संकेत मिलेंगे। अनुमान है कि दिसंबर में भी दबाव बना रह सकता है।
  नोट बैन से ग्रोथ में कमी का अनुमान  
केयर रेटिंग्स ने अनुमान दिया है कि ग्रॉस वैल्यू एडेड यानी जीवीए में पिछले अनुमानों के मुकाबले 0.3 फीसदी से 0.5 फीसदी की की गिरावट देखने को मिल सकती है। डिमॉनेटाइजेशन के बाद जीवीए 7.1 से 7.3 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। इससे पहले अनुमान 7.6 फीसदी की ग्रोथ का था। केयर रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान सर्विस सेक्टर पर देखने को मिल सकता है। क्योंकि सेक्टर से जुड़े कई सेग्मेंट में कैश का काफी इस्तेमाल होता है। इसका असर तीसरे और चौथे क्वार्टर में देखने को मिल सकता है। वहीं, एसएमई सेक्टर में भी दबाव मध्यम अवधि तक देखने को मिल सकता है। वहीं, एसएमई सेक्टर में भी दबाव मध्यम अवधि तक देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में छोटी अवधि का दबाव रहेगा और चौथे क्वार्टर में रिकवरी संभव है। दूसरी तरफ बैंकिंग सेक्टर को इस फैसले का फायदा होने की उम्मीद है। एचडीएफसी बैंक ने भी देश की इकनॉमी की ग्रोथ में कमी का अनुमान दिया है। बैंक ने अनुमान जताया है कि मौजूदा मांग में गिरावट के देखते हुए साल 2016-17 में जीडीपी ग्रोथ 7.3 फीसदी रह सकती है। वहीं पिछला अनुमान 7.8 फीसदी की था।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

Monday 21 November 2016

Stock market Tips Top ten intraday trading ideas

Top ten intraday trading ideas for afternoon trade for Monday, 21 November

Best Advisory Company | Equity Market Tips

The Nifty50 index was trading below the psychological level of 8,000 in the late morning trade following global cues. In the 50-share index, Hindalco, Bharti Infratel, GAIL, HCL Tech and Wipro were up between 1.01 per cent and 2.58 per cent. On the other hand, IndusInd Bank, Eicher Motors, Ambuja Cement, Kotak Mahindra Bank and HDFC Bank were down between 1.01 per cent and 2.61 per cent.
Stock Market Tips
Stock Market Tips


Collated list of trading ideas from various experts and here's what they had recommended:


Independent market analyst

Tech Mahindra is a 'Buy' call with a target of Rs 475 and a stop loss of Rs 430


Equity technical analyst, Motilal Oswal

Lupin is a 'Buy' call with a target of Rs 1540 and a stop loss of Rs 1380

Power Grid is a 'Buy' call with a target of Rs 210 and a stop loss of Rs 184

Dish TV is a 'Sell' call with a target of Rs 78 and a stop loss of Rs 97

DLF is a 'Sell' call with a target of Rs 100 and a stop loss of Rs 124



Reliance Securities

HUL is a 'Sell' call with a target of Rs 783 and a stop loss of Rs 816

IDBI is a 'Buy' call with a target of Rs 75 and a stop loss of Rs 69


Waves Strategy Advisors

Engineers India is a 'Buy' call with a target of Rs 315 and a stop loss of Rs 270

Petronet LNG is a 'Buy' call with a target of Rs 415 and a stop loss of Rs 355
Century Textile is a 'Sell' call with a target of Rs 650 and a stop oss of Rs 770

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com