Market Update

Saturday 7 January 2017

Best Advisory Company Provide It Stocks Slump On Concerns Over H1b

US में H-1B वीजा नियमों में सख्ती के संकेत: IT स्टॉक्स में गिरावट, TCS समेत 4 टॉप कंपनियों के 22 हजार करोड़ रुपए डूबे

अमेरिकी में H-1B वीजा नियमों में सख्ती के संकेतों का आईटी स्टॉक्स पर खासा असर पड़ा है। इस खबर के बाद घरेलू आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे टीसीएस और इन्फोसिस समेत देश की चार बड़ी कंपनियों की वैल्युएशन लगभग 22 हजार करोड़ रुपए कम हो गई है। बता दें कि अमेरिक का एक सांसद ने H-1B वीजा पर सख्ती के लिए बिल को एक बार फिर से संसद में पेश किया है, जिसके पास होने पर अमेरिका जाने वाले स्किल्ड भारतीय वर्कर्स पर खासा असर पड़ सकता है। 4 फीसदी तक टूटे आईटी कंपनियों के स्टॉक्स, डूबे 22 हजार करोड़......
Equity Market Tips
- अमेरिका में H-1B वीजा नियमों में सख्ती की खबर के बाद शुक्रवार को इन्फोसिस के स्टॉक में 2.50%, टीसीएस के स्टॉक में 2.18% और विप्रो के स्टॉक में 2.18% की गिरावट दर्ज की गई।
- इन तीनों स्टॉक्स में गिरावट से मार्केट पर भी दबाव बढ़ा और सेंसेक्स 119.01 अंकों की गिरावट के साथ 26759.23 पर आ गया।
- इसके अलावा टेक महिंद्रा में 3.80%, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजिज में 3.73%, एचसीएल टेक में 3.55% और एमफैसिस में 2.20% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं बीएसई आईटी इंडेक्स 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 9880.61 पर आ गया।
- इस गिरावट के चलते टॉप 4 आईटी कंपनियों टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक की मार्केट वैल्युएशन लगभग 22 हजार करोड़ रुपए घट गई।

एक्सपर्ट की राय
- जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, "स्टॉक्स में सप्ताह भर से चली आ रही तेजी शुरुआत में जारी रही, लेकिन जल्द तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट आने की संभावना और अमेरिका के वीजा पर अंकुश के प्रस्ताव से आई बिकवाली से बाजार नीचे आ गया।"

- बता देंकि यूएस कांग्रेस में गुरुवार को ही H-1B वीजा प्रोग्राम में बड़े बदलाव की पेशकश करने वाले बिल को दो लाॅ मेकर्स ने पेश किया, जिसमें उन्होंने उन्होंने दावा किया कि इससे वर्क वीजा पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी बाजार फिसला
- ट्रंप की नई नीतियों से अमेरिकी बाजार सहम गए हैं। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 42.87 अंक यानी 0.21% गिरकर 19899.29 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 1.75 अंक यानी 0.08% गिरकर 2269.00 पर और नैस्डेक 10.93 अंक यानी 0.20% की मजबूती के साथ 5487.94 पर बंद हुआ।
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment