Market Update

Friday 13 January 2017

Best Advisory Company; Sensex And Nifty Open In Positive Note Business News

सेंसेक्स में 9 अंक की गिरावट, निफ्टी 8400 के स्तर पर बंद

Free Equity Market Tips | Mcx Market Tips

फ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू मार्केट सीमित गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 9 अंक गिरकर 27238 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 7 अंक गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 9 अंक गिरकर 27238 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 7 अंक गिरावट के साथ 8400 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 18 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 33 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए।
Best Advisory Company

आईटी सेक्टर सर्वाधिक टूटा टीसीएस और इंफोसिस के अच्छे नतीजे आने के बाद आईटी स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखेने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.54 फीसदी टूटकर 10,263.50 पर बंद हुआ। टीसीएस में सर्वाधिक 4.02 फीसदी की गिरावट हुई। इसके अलावा इंफोसिस में 2.74 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

निफ्टी में शामिल 33 स्टॉक्स में गिरावट

आज के कारोबार में निफ्टी में शामिल 33 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बढ़त एक्सिस बैंक में रही, स्टॉक 3.7 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ। वहीं, आईटीसी 2.23 फीसदी, एचडीएफसी 2.04 फीसदी, गेल 2 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ  निफ्टी स्टॉक में सबसे ज्यादा 4.57 फीसदी की गिरावट आइडिया में रही है। वहीं, टीसीएस में 4 फीसदी, हिंडाल्को में 2.8 फीसदी और इंफोसिस में 2.74 फीसदी की गिरावट रही है।
 
छोटे स्टॉक्स में रही खरीददारी

बड़े स्टॉक्स में गिरावट से अलग आज स्मॉलकैप इंडेक्स सीमित बढ़त के साथ बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स में इतनी ही गिरावट देखने को मिली। स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल जूबिलैंट इंडस्ट्रीज 16 फीसदी, सीएमआई 12 फीसदी, इलेक्ट्रोस्टील 10 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

इंफोसिस का मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़कर 3708 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3606 करोड़ रुपये रहा था।

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद

गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। हालांकि रिकवरी के बाद भी अमेरिकी बाजार 0.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। डाओ जोंस 63.3 अंक की गिरावट के साथ 19,891 के स्तर पर बंद हुआ।

दरअसल ट्रंप के भाषण से निवेशकों में निराशा का माहौल देखने को मिल रहा है। गिरावट के इस माहौल में 2017 में पहली बार नैस्डैक गिरकर बंद हुआ है। नैस्डैक 16.2 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,547.5 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.25 फीसदी तक गिरकर 2,270.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment