Market Update

Tuesday 31 January 2017

Best Advisory Company; What share of the budget during the Buzz!

बजट के दौरान किस शेयर में बड़ी हलचल!

Free Equity Market Tips | Mcx Market Tips

बजट के एलानों पर बाजार की पैनी नजर रहती है और चुनिंदा शेयरों में बड़ी हलचल देखी जाती है। आज हम दिनभर आपको ऐसे ही शेयरों के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि उन शेयरों को किस एलान से फायदा या नुकसान हो सकता है।
Best Advisory Company
Best Advisory Company
बजट 2017 : आईटीसी

कल बजट भाषण के दौरान जिस दिग्गज शेयर पर नजर रहेगी वह है, आईटीसी। साल 2012 के बजट भाषण के दिन आईटीसी में 8 फीसदी का उछाल दिखा था, जबकि साल 2013 के बजट भाषण के दिन 4 फीसदी का उछाल दिखा था। साल 2014 के बजट भाषण के दिन आईटीसी में 4 फीसदी का उछाल दिखा था, जबकि साल 2015 के बजट भाषण के दिन 18 फीसदी का उछाल दिखा था। साल 2015 के बजट भाषण के दिन आईटीसी में 13 फीसदी का उछाल दिखा था।

बजट भाषण के दिन आईटीसी के लिए सिगरेट एक्साइज ड्यूटी में बढ़त सबसे अहम माना जाता है। साल 2012 के बजट भाषण में सिगरेट एक्साइज ड्यूटी में 20 फीसदी की बढ़त का एलान हुआ था। साल 2013 के बजट भाषण में सिगरेट एक्साइज ड्यूटी में 18 फीसदी की बढ़त का एलान हुआ था। साल 2014 के बजट भाषण में सिगरेट एक्साइज ड्यूटी में 21 फीसदी की बढ़त का एलान हुआ था। साल 2015 के बजट भाषण में सिगरेट एक्साइज ड्यूटी में 13 फीसदी की बढ़त का एलान हुआ था। साल 2016 के बजट भाषण में सिगरेट एक्साइज ड्यूटी में 10 फीसदी की बढ़त का एलान हुआ था।

हालांकि इस बार जीएसटी से पहले सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। साथ ही जीएसटी से पहले एक्साइज 8-10 फीसदी बढ़ने पर ब्रोकर्स को ज्यादा चिंता नहीं है। साथ ही बजट भाषण में एसयूयूटीआई की हिस्सेदारी बेचने की कोई भी घोषणा से भी आईटीसी के शेयर में हलचल संभव है।

बजट 2017 : ओएनजीसी


कल बजट भाषण के दौरान ओएनजीसी पर भी नजर रखनी चाहिए। इस बार बजट में कच्चे तेल पर लगाए जा रहे सेस में कटौती की उम्मीद है। पिछले बजट में फिक्स 4500 रुपये प्रति टन सेस की जगह 20 फीसदी एड वॉलरम दरें लगाई गई थी। दरअसल इस बार कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल और रुपये की कमजोरी के चलते सेस में कटौती संभव है।

यदि कच्चे तेल पर लगाए जा रहे सेस में 20-10 फीसदी की कटौती की जाती है, तो ओएनजीसी के ईपीएस में 16-17 फीसदी का उछाल मुमकिन है। वहीं, यदि कच्चे तेल पर लगाए जा रहे सेस में 20-0 फीसदी की कटौती की जाती है, तो ओएनजीसी के ईपीएस में 32-34 फीसदी का उछाल मुमकिन है।

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment