Market Update

Monday 16 January 2017

Mcx Market Tips: commodity market good rally in gold experts

कमोडिटी बाजारः सोने में तेजी, क्या करें

Free Equity Market Tips | Mcx Market Tips


सोने में जोरदार तेजी आई है और इसका दाम 1200 डॉलर के पार चला गया है। ऐसे में घरेलू बाजार में सोना 28,500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में भी करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। एमसीएक्स पर चांदी का दाम 41200 रुपये के पार पहुंच गया है। हालांकि घरेलू बाजार में क्रूड कमजोर है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में ये बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी गिरकर 3575 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 235.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


बेस मेटल्स में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 404.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर निकेल 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 705.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड में 0.8 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।
एग्री कमोडिटी की बात करें तो, चीनी वायदा पर मार्जिन का डंड़ा चला है। आज से चीनी वायदा में खरीद पर कुल 50 फीसदी मार्जिन देनी पड़ रही है, जिसमें से 45 फीसदी कैश मार्जिन है। पिछले 15 दिन में चीनी में 10 फीसदी से ज्यादा की एकतरफा तेजी के बाद एनसीडीईएक्स ने ये कदम उठाया है। दरअसल वायदा में आई तेजी से हाजिर में चीनी का दाम पिछले 7 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। इसी वजह से सेबी ने एक्सचेंज ने सख्ती बरतने को कहा है।

वहीं देश में गेहूं की बुआई 3 करोड़ हेक्टर के पार चली गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3.1 करोड़ हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई है, जो पिछले 5 साल के औसत से ज्यादा है। गौर करने वाली बात ये है कि गेहूं की बुआई में ये बढ़त नोटबंदी के बावजूद देखी जा रही है।
निर्मल बंग कमोडिटीज के कुणाल शाह की निवेश सलाह
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 41000, स्टॉपलॉस - 40700 और लक्ष्य - 41680

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form  http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment