Market Update

Thursday 12 January 2017

Mcx Market Tips; commodity market experts recommedations trading tips

ट्रंप का बयान, कमोडिटी और करेंसी बाजार में मची हलचल 
Mcx Market Tips | Free Equity Market Tips

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बयान ने कमोडिटी और करेंसी बाजार में हलचल मचा दी है। डॉलर में गिरावट आई है फिलहाल डॉलर इंडेक्स 101 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर की गिरावट ने सोने की चमक बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 7 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू बाजार में भी बढ़त दिख रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 28,370 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 41,060 रुपये पर कारोबार कर रही है।

 Mcx Market Tipsवहीं सऊदी अरब के एक्सपोर्ट में कटौती के बाद क्रूड में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। हालांकि अब कच्चे तेल में ऊपरी स्तरों से थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी फिसलकर 3565 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 2 फीसदी की मजबूती के साथ 227.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में निचले स्तरों से अब थोड़ा सुधार आया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी बढ़कर 393.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 696.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम अभी भी सपाट ही नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.2 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 146 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.15 फीसदी बढ़कर 183.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 28300, स्टॉपलॉस - 28200 और लक्ष्य - 28580

कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3580, स्टॉपलॉस - 3630 और लक्ष्य - 3500

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 388, स्टॉपलॉस - 386 और लक्ष्य - 396

क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 588, स्टॉपलॉस - 582 और लक्ष्य - 598

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 4180, स्टॉपलॉस - 4130 और लक्ष्य - 4250

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

1 comment: