Market Update

Wednesday 11 January 2017

Mcx Market Tips: sharp fall in mustard what to do in agri

कमोडिटी बाजार: सरसों में भारी गिरावट, एग्री में क्या करें
Mcx Market Tips | Free Equity Market Tips

Mcx Market Tipsउत्तर भारत में पड़ रही भारी ठंड से सरसों में भारी गिरावट आई है। वायदा में इसका दाम 4300 रुपये के नीचे आ गया है। राजस्थान की मंडियों में सरसों 4000 रुपये के भी नीचे का स्तर छू चुका है। दरअसल उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया है।

अब बात नॉन एग्री कमोडिटी की जहां आज सोना 1.5 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। इसमें 28200 रुपये के ऊपर कारोबार हो रहा है। जबकि चांदी 41000 रुपये के पार चली गई है। वहीं घरेलू बाजार में क्रूड में गिरावट का रुख है, दरअसल ग्लोबल मार्केट में क्रूड पिछले 3 दिन में करीब 7 फीसदी का गोता लगा चुका है। इस बीच अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस साल और अगले साल अमेरिका में क्रूड का भंडार तेजी से बढ़ सकता है। फिलहाल वहां रोजाना 90 लाख बैरल क्रूड का उत्पादन हो रहा है, जिसे बढ़कर 93 लाख बैरल होने का अनुमान है। नैचुरल गैस में भी 1 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि बेस मेटल्स में कॉपर 1 महीने की ऊंचाई पर है लेकिन निकेल, लेड और जिंक में दबाव है।

घरेलू बाजार का बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3480 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस में भी 1 फीसदी की गिरावट है और ये 220 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 28220 रुपये के करीब बना हुआ है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 41160 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 400 रुपये के करीब आ गया है।

कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 28050, स्टॉपलॉस - 27900, लक्ष्य - 28350

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 40800, स्टॉपलॉस - 40500, लक्ष्य - 41400
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

1 comment:

  1. Rudra investment Team is Best Free Stock Tips Expert Tips. it's a Trusted advisary firm and one of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range.

    ReplyDelete