Market Update

Friday 31 March 2017

Commodity Tips;commodity market pressure on gold what to do

कमोडिटी मार्केट: सोने पर दबाव, क्या करें

Free Nifty Future Tips Commodity Tips

डॉलर 2 हफ्ते की ऊंचाई पर है इसके बावजूद रुपये में मजबती बनी हुई है और 1 डॉलर की कीमत 64.80 के पास आ गई है। करेंसी बाजार की बात करें तो डॉलर 2 हफ्ते की ऊंचाई पर है और इसके बावजूद रुपया मजबूत है। वित्त वर्ष 17 में रुपये ने पूरे एशियन करेंसी में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। पिछले एक साल में रुपया करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। जबकि इस तिमाही में इसमें पांच 5 फीसदी की बढ़त देखी गई है।
Free MCX Market Tips
ऐसे में नॉन एग्री कमोडिटी पर दोहरा दबाव बढ़ा है। सोना जहां 28500 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी में भी 42000 रुपये के नीचे कारोबार हो रहा है। बेस मेटल में निकेल को छोड़कर सभी मेटल कमलोज हैं। वहीं कच्चे तेल में भी बिकवाली हावी। लेकिन एग्री कमोडिटी में कैस्टर में एकतरफा तेजी जारी है। वहीं वायदा में चीनी का दाम भी बढ़त पर खुलने के बाद अब दबाव में आ गया है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में गिरावट आई है।

इस तिमाही शानदार प्रदर्शन के बाद आज कॉपर भी प्रेशर मे आ गया है और एमएमई पर ये करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि इस तिमाही कॉपर में करीब 6.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि निकेल में इस तिमाही करीब 8 फीसदी की गिरावट रही। इस पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो जिंक ने सबसे ज्यादा करीब 66 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 3260 रुपये के नीचे दिख रहा है जबकि सोना 0.2 फीसदी गिरकर 28480 रुपये के आसपास नजर आ रहा है वहीं चांदी 0.4 फीसदी टूटकर 41960 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 128 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 380 रुपये के करीब आ गया है।  वहीं जिंक 0.7 फीसदी टूटकर 180 रुपये के आसपास दिख रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का अप्रैल वायदा 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 2865 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं सोया तेल का अप्रैल वायदा 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 640 रुपये के नीचे दिख रहा है जबकि ग्वार सीड का अप्रैल वायदा 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

एमएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 28540, स्टॉपलॉस - 28640 लक्ष्य - 28350

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा): बेचें - 42000, स्टॉपलॉस - 42250 लक्ष्य - 41500

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 384, स्टॉपलॉस - 387 लक्ष्य - 378

जिंक एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 183, स्टॉपलॉस - 184 लक्ष्य - 180

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 3240, स्टॉपलॉस - 3200 लक्ष्य - 3310

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 2880, स्टॉपलॉस - 2900 लक्ष्य - 2820

सोया तेल एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 640, स्टॉपलॉस - 642 लक्ष्य - 634

ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3950, स्टॉपलॉस - 4000 लक्ष्य - 3810
If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment