Market Update

Wednesday 26 April 2017

Commodity Tips; where-to-find-today-in-the-commodity-market

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव
डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार उछाल आया है। एक डॉलर की कीमत 64 रुपये के नीचे आ गई है। रुपया करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले ये पिछले 20 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। डॉलर में दबाव से भी रुपये को सपोर्ट मिला है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोना 2 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। कामैक्स पर इसमें 1265 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। हालांकि चांदी में हल्की रिकवरी है, इसके बावजूद ये 18 डॉलर के नीचे है। लेकिन कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के नीचे आ गया है जबकि नायमैक्स पर ये 50 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।
Commodity Tips
एमसीएक्स पर सोना 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 28690 रुपये के आसपास नजर आ रहा है वहीं चांदी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 40260 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3175 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 205 रुपये के आसपास आ गया है। बेस मेटल्स में कॉपर 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 365 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं एल्युमीनियम 0.44 फीसदी घटकर 125 रुपये के आसपास दिख रहा है।

एग्री कमोडिटी में मलेशिया में पाम तेल पर दबाव बना हुआ है। वहीं अमेरिका में सोयाबीन का भाव गिर गया है। इस बीच भारत सरकार ने इस साल देश में 980 लाख टन गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद जताई है। इससे पहले 960 लाख टन गेहूं पैदा होने का अनुमान था। एनसीडीईएक्स पर जीरे का मई वायदा 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 19340 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है, वहीं ग्वारसीड का मई वायदा 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 3885 रुपये के नीचे दिख रहा है।
 
कमोडिटीज की निवेश सलाह
  • जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 19200, स्टॉपलॉस - 18800 लक्ष्य - 19800
  • ग्वारसीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 3860, स्टॉपलॉस - 3760 लक्ष्य - 4020
  • सोना एमसीएक्स: खरीदें - 28680, स्टॉपलॉस - 28550 लक्ष्य - 28900
  • कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3160, स्टॉपलॉस - 3120 लक्ष्य - 3240
  • कॉपर एमसीएक्स: बेचें - 368, स्टॉपलॉस - 372 लक्ष्य - 360

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com


No comments:

Post a Comment