Market Update

Friday 26 May 2017

Mcx Live Price; Commodity-market-crude-slips-experts-recommedations

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में गिरावट, क्या करें

Mcx Live Price | Base Metal Tips

ओपेक के फैसले के बाद कच्चे तेल की सारी बढ़त अब गिरावट में बदल गई है। कल और आज में क्रूड का दाम 5 फीसदी से ज्यादा का गोता लगा चुका है। ब्रेंट का दाम 51 डॉलर के स्तर पर आ गया है। मौजूदा उत्पादन कटौती की समयसीमा 9 महीने तक बढ़ाने के फैसले के बाद कच्चे तेल में भारी गिरावट आई है। कल के ऊपरी स्तर से क्रूड का दाम दाम करीब 6 फीसदी लुढ़क गया है।

दरअसल कटौती की मात्रा बढ़ाने पर फैसला नहीं हो सका। साथ ही नाइजीरिया और लीबिया को इस फैसले में छूट है, यानि वे अभी भी अपना उत्पादन बढ़ा सकते हैं। दूसरी ओर अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि ओपेक के इस फैसले से अमेरिका में क्रूड का उत्पादन बढ़ेगा और कटौती की मियाद खत्म होने पर अगले साल ओवर सप्लाई और बढ़ जाएगी। वहीं बार्कलेज ने भी कहा है कि ओपेक की कोशिशें बेअसर रहेंगी और उत्पादन कटौती के बावजूद ओपेक मकसद में कामयाब नहीं होगा। फिलहाल घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी फिसलकर 3145 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.7 फीसदी उछलकर 212.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने और चांदी में आज बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28740 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 39885 रुपये पर कारोबार कर रही है। बेस मेटल में आज हल्की रिकवरी है। निकेल में सबसे ज्यादा तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर निकेल 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 584 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम में भी 0.3 फीसदी की तेजी आई है, लेकिन कॉपर सपाट नजर आ रहा है। लेड 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 134.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 170.5 रुपये पर पहुंच गया है।

वहीं एग्री कमोडिटी में खाने के तेलों में तेज गिरावट आई है। सोया और क्रूड पाम तेल का दाम करीब 1 फीसदी फिसल गया है। सोयाबीन और सरसों में भी 1 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। मसालों में जीरा और हल्दी का दाम भी करीब 0.5-1 फीसदी टूट गया है। हालांकि कैस्टर में जोरदार तेजी आई है और ये करीब 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन ग्वार में आज भी बिकवाली हावी है।

कॉमट्रेड के रवि सिंह की सलाह

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 28650, स्टॉपलॉस - 28550 और लक्ष्य - 28850

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 39750, स्टॉपलॉस - 39550 और लक्ष्य - 40100

कच्चा तेल एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 3120, स्टॉपलॉस - 3080 और लक्ष्य - 3200

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 372, स्टॉपलॉस - 375 और लक्ष्य - 367

जिंक एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 170, स्टॉपलॉस - 172 और लक्ष्य - 166

जीरा एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 17800, स्टॉपलॉस - 17900 और लक्ष्य - 17500

सोया तेल एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 626, स्टॉपलॉस - 630 और लक्ष्य - 622

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 2740, स्टॉपलॉस - 2760 और लक्ष्य - 2680

If you want to more information regarding the Free MCX Market Tips, Bullion Base Metal Services, Base Metal Services  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form   Free trial

1 comment:

  1. Rudra investment Team Stock Market Expert it's a Trusted advisary firm and one of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range.

    ReplyDelete