Market Update

Saturday 13 May 2017

Mcx Normal Calls; food corporation fci will make warehouse for rice

चावल के लिए एफसीआई बनाएगा वेयरहाउस

bullion Market Tips | Base Metal Tips

Free MCX Market Tips
गेहूं के बाद अब एफसीआई यानि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया चावल के लिए भी सिलोस बनाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें सिलोस अनाज को जमा करके रखने वाली जगह को कहा जाता है। चावल के लिए तैयार किए जाने वाले सिलोस काफी आधुनिक होंगे और अनाज को ज्यादा बेहतर तरीके से सुरक्षित रखा जा सकेगा।

एफसीआई के जनरल मैनेजर का कहना है कि चावल के सिलोस गेंहू के मुकाबले काफी अलग होंगे। चावल खराब ना हों इसके लिए करीब 15 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है, उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में सिलोस लगाने की ज्यादा संभावनाएं हैं। 2019-20 तक सरकार का 100 लाख टन की कैपिसिटी के सिलोस बनाने का लक्ष्य है।
If you want to more information regarding the Free MCX Market Tips, Bullion Base Metal Services, Base Metal Services  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form   Free trial

1 comment:

  1. Rudra investment Team Stock Market Expert it's a Trusted advisary firm and one of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range.

    ReplyDelete