Market Update

Tuesday 24 October 2017

Best Advisory Company; commodity-market-crude-oil-up-what-to-do

कमोडिटी बाजार: कच्चे तेल में बढ़त, क्या करें

कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्की बढ़त देखी जा रही है। ब्रेंट 57 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि नायमेक्स में कच्चा तेल 52 डॉलर के करीब है। इराक के एक्सपोर्ट में कमी और अमेरिका में भंडार घटने के कारण क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है। कुर्दिस्तान में चल रहे संघर्ष के कारण इराक का एक्सपोर्ट 2 लाख बैरल प्रति दिन घटा है। वहीं अमेरिका का भंडार पिछले हफ्ते 25 लाख बैरल घटने के आसार हैं। हालांकि, रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।
Best Advisory Company
बुलियन मार्केट की बात करें तो सोने में 2 हफ्ते के निचले स्तर से सुधार आया है। डॉलर में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। कॉमेक्स पर सोना 1280 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में 0.25 फीसदी की तेजी है। चीन से मिले अच्छे संकेतों के कारण बेस मेटल्स में तेजी है खासकर कॉपर घरेलू बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो डिमांड कम होने से चना 1 फीसदी से ज्यादा गिरा है, वहीं ग्वार और मसालों पर भी दबाव देखा जा रहा है। उधर आज कैबिनेट में रबी फसलों के एमएसपी पर विचार होगा जिसमें गेहूं, दाल जैसी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर विचार हो सकता है।

कमोडिटीज की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 460, स्टॉपलॉस - 455 और लक्ष्य - 467

जिंक एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 207, स्टॉपलॉस - 205 और लक्ष्य - 210

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 29600, स्टॉपलॉस - 29750 और लक्ष्य - 29400

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 39800, स्टॉपलॉस - 39400 और लक्ष्य - 40500

कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 3370, स्टॉपलॉस - 3320 और लक्ष्य - 3460

नैचुरल गैस एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 192, स्टॉपलॉस - 188 और लक्ष्य - 198

जीरा एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 18900, स्टॉपलॉस - 19100 और लक्ष्य - 18600

कॉटन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 19100, स्टॉपलॉस - 18880 और लक्ष्य - 19600

ग्वारसीड एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 3700, स्टॉपलॉस - 3780 और लक्ष्य - 3580

चना एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 5130, स्टॉपलॉस - 5200 और लक्ष्य - 4950

सरसों एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 3890, स्टॉपलॉस - 3840 और लक्ष्य - 3960

if you want more information regarding the Market News & many other tips like Intraday Tips , MCX Normal Calls , Indore Advisory Company , Bullion Market Tips , Share Market Services , NSE & BSE Market Tips , Free MCX Market Tips , MCX Premium Tips , Bullion Energy Tips , Commodity market tip.

1 comment:

  1. Rudra investment Provides Best Stock Tips it's a Trusted advisary firm and one of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range.

    ReplyDelete