Market Update

Tuesday 14 August 2018

सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 11400 के पार, बैंकिंग-मेटल शेयर बढ़े


Free Stock Tips | Free Intraday Tips


सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 11400 के पार, बैंकिंग-मेटल शेयर बढ़े


सेंसेक्स 105 अंक बढ़कर 37750 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 26 अंक की बढ़त के साथ 11,382 पर हुई।


Share Market

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 105 अंकों की उछाल के साथ 37750 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 26 अंक की बढ़त के साथ 11,382 के स्तर पर हुआ। शुरुआती कारोबार में हैवीवेट एचडीएफसी, ICICI बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और एचडीएफसी में तेजी से सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा चढ़ गया है, जबकि निफ्टी ने 11400 के स्तर को छू लिया है। कारोबार के दौरान फार्मा को छोड़ सभी सेक्टरों में खरीददारी दिख रही है।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.53 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी चढ़ा है।

कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, आईटी, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार रहा है। बैंक निफ्टी 0.70 फीसदी मजबूत होकर 27,990.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.31 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.89 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.58 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.23 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.72 फीसदी बढ़ा है। हालांकि फार्मा इंडेक्स दबाव में नजर आ रहा है।Source-www.money.bhaskar.com

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 69.85 के स्तर पर खुला। इससे पहले सोमवार को रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 1.09 रुपया की कमजोरी के साथ 69.93 के स्तर पर बंद हुआ। यह रुपए में 3 सितंबर, 2013 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। वहीं 20 जुलाई 2018 को रुपया 69.13 के स्तर तक फिसला था। फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, इम्पोर्टर्स और बैकों द्वारा डॉलर की डिमांड बढ़ने के साथ घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी से रुपए का सेंटीमेंट्स प्रभावित हुआ है।

Visit: http://www.tradeindiaresearch.com

CALL ON TOLL-FREE No- 9009010900
Our WhatsApp No-9300421111

No comments:

Post a Comment