Market Update

Thursday 9 August 2018

सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार, निफ्टी 11500 के करीब पहुंचा; सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी

Free Stock Tips |SEBI Registered Company in Indore

सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार, निफ्टी 11500 के करीब पहुंचा; सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी

सेंसेक्स बुधवार को 221.76 अंक की तेजी के साथ 37887.56 पर बंद हुआ था

Share Market
शेयर बाजार ने गुरुवार को भी नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 37,994.51 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 38,000 के पार चला गया। इसने 38,061.06 का उच्च स्तर छुआ। 
निफ्टी ने 11,493.25 से शुरुआत करते हुए 11,495.20 का रिकॉर्ड बनायाा। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी भी 28,216 के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया।
बड़ी कंपनियों के साथ मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% तक चढ़े। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
विश्लेषकों के मुताबिक निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं। बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों की अच्छी मांग देखी जा रही है। विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 568.63 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 30.25 करोड़ की खरीदारी की। कई बड़ी कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए।source-www.bhaskar.com 
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी बुधवार को बेहतर इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान जताया। इन सभी वजहों से बाजार में बढ़त आई।
हॉन्गकॉन्ग के हेंगसेंग में 0.89% ऊपर कारोबार देखा गया। चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 1.78% बढ़त दर्ज की गई। जापान के निक्केई में शुरुआती कारोबार के दौरान 0.27% गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.03% नीचे आ गया। अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर तेज होने की वजह से बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज ने 0.18% नीचे कारोबार खत्म किया।

Visit: http://www.tradeindiaresearch.com

CALL ON TOLL-FREE No- 9009010900
Our WhatsApp No-9300421111

No comments:

Post a Comment