Market Update

Monday 3 September 2018

Share Tips - बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 38,916 अंक, निफ्टी 11750 के पार खुला

Free Stock Tips | Intraday Tips


बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 38,916 अंक, निफ्टी 11750 के पार खुला


सेंसेक्स 271 अंकों की उछाल के साथ 38,916 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 71 अंक चढ़कर 11,752 के स्तर पर ओपन हुआ।


Share Tips


GDP ग्रोथ के मजबूत आंकड़े से सोमवार शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 271 अंकों की उछाल के साथ 38,916 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 71 अंक चढ़कर 11,752 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में एनएसई पर सेक्टरोल इंडेक्स में सिर्फ रियल्टी में गिरावट है। 
वहीं बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। हैवीवेट HDFC, इंफोसिस, विप्रो, आईटीसी, RIL, सन फार्मा शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.48 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में विप्रो, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एलएंडटी, बजाज ऑटो, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, आईटीसी में बढ़त है। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति में गिरावट का रुख है।

एशियाई बाजार कमजोर नजर आ रहे हैं। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार होती दिख रहा है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में हुआ मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। source- www.money.bhaskar.com

 यूएस-कनाडा के बीच ट्रेड बातचीत नहीं होने से मायूसी है। शुक्रवार तक दोनों देशों के ट्रेड विवाद सुलझाने थे। हालांकि यूएस-कनाडा के बीच आगे भी बातचीत जारी रहेगी।

CALL ON TOLL-FREE No- 9009010900
Our WhatsApp No-9300421111

1 comment: