Market Update

Monday 24 September 2018

Share tips - SIP से बनाएं 20 लाख का फंड, हर साल मिलता रहेगा 2 लाख से ज्‍यादा का रिटर्न

Share tips


SIP से बनाएं 20 लाख का फंड, हर साल मिलता रहेगा 2 लाख से ज्‍यादा का रिटर्न


बड़ा फंड बनाने के लिए कंपाउंडिंग के हिसाब से बनाए रणनीति


share tips

आप सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए म्‍युचुअल फंड में 10 साल तक निवेश करके 20 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। इसके लिए SIP में आपकेा हर माह 8,695 रुपए निवेश करना होगा। अगर आपके निवेश पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 10 साल में 20 लाख रुपए का फंड बन जाएगा। इसके बाद अगर आप चाहें तो फंड मे और आगे निवेश न करें। अगर आप इस फंड को नहीं निकालते हैं और अपना निवेश बनाए रखते हैं और आपको इस पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आपको हर साल 2 लाख रुपए का रिटर्न मिलता रहेगा। 

जब आपका फंड कुल 20 लाख रुपए का हो जाएगा और म्‍यूचुअल फंड में आपको सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आपके फंड में सालाना लगभग 2 लाख रुपए  इजाफा होता रहेगा। उदाहरण के लिए 10 साल बाद आपके 20 लाख के फंड पर 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आपका कुल फंड 22 लाख का हो जाएगा। यानी अगले साल आपको 10 फीसदी रिटर्न 22 लाख रुपए पर मिलेगा यानी आपको लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए रिटर्न  मिलेगा। इसे कंपाउंडिंग कहते हैं। कंपाउंडिंग की वजह से ही लंबी अवधि में आपके फंड में इजाफा होने की रफ्तार साल दर साल तेज होती जाती है। source- www.money.bhaskar.com

शुभबैंक एक फाइनेंशियल सर्विस उपलब्ध कराने का प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पोर्टल पर पर्सनल लोन से लेकर होम लोन, ऑटो लोन से लेकर मॉर्गेज लोन, क्रेडिट कार्ड से लेकर अन्य तरह का लोन प्राप्त करने की सर्विस प्रदान करती है। कंपनी इस समय 35 बैंक और एनबीएफसी के साथ काम कर रही है। कंपनी से जुड़े बैंकों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक शामिल हैं। 

If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share market tipsshare tips,NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, Bullion Energy Tips, Live commodity tips.



Call On TOLL-FREE Number: 9009010900

Whatsapp User Join Our Group: 9300421111

No comments:

Post a Comment