Market Update

Wednesday 14 March 2018

Sensex & Nifty Market Latest Update News By TradeIndia Research 14-03-2018


Free Stock Tips | Free Intraday Tips 


गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक कमजोर और निफ्टी 10400 से नीचे.



नई दिल्ली. 

कमजोर ग्लोबल संकेतों से हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। कारोबार के शुरूआत में सेंसेक्स 123 अंक टूटकर 33733 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी गिरावट के साथ 10400 के स्तर के नीचे है। मंगलवार को सेंसेक्स 33856 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी फ्लैट 10421 के स्तर पर बंद हुआ था। 

बैंक शेयरों में गिरावट

बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली दिख रही है। निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.94 फीसदी गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी बैंक में 0.75 फीसदी गिरावट है। प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.71 फीसदी गिरावट है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। इंडेक्स में 0.62 फीसदी मजबूती दिख रही है।

Free Intraday tips



इन शेयरों में तेजी


कारोबार के शुरूआत में टेक महिंद्रा, अंबुजा सीमेंट, टीसीएस, गेल और एचसीएल टेक में 1.68 फीसदी तक तेजी है। वहीं, इंफ्राटेल, बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम अडानी पोर्ट, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में 1.7 फीसदी तक गिरावट  है। 

मिडकैप, स्मालकैप में बिकवाली

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी गिरावट दिख रही है। 

मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 1.9 से 3.6 फीसदी तक गिरावट है। वहीं, वक्रांगी, एनबीसीसी, कंसाई नेरोलैक, एम्फैसिस और बायोकॉन में 5 फीसदी तक बढ़त देखी जा रही है। स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, शोभा, केडीडीएल, आंध्रा बैंक में गिरावट है। वहीं, वाटरबेस, अंसल प्रॉपर्टीज, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल और फोर्टिस में तेजी दिख रही है। 


If you want more information regardingtheMarket News & many other tips like Intraday Tips , MCX Normal Calls , Indore Advisory Company , Bullion Market Tips , Share Market Services , NSE & BSE Market Tips , Free MCX Market Tips , MCX Premium Tips , Bullion Energy Tips , Commodity market tip.
Call On TOLL FREE Number: 9009010900


Whatsapp User Join Our Group: 9300421111

1 comment:

  1. Rudra investment Stock market expert it's a best option to get daily stock market trading recommendations and market calls.

    ReplyDelete