Market Update

Friday, 16 December 2016

Best Advisory Company Report sensex below 26500 nifty around 8140

सेंसेक्स 26500 के नीचे, निफ्टी 8140 के आसपास

Best Advisory Company | Equity Market Tips


बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। आज के कारोबार में बैंकिग, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली की दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार में बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी सहारा मिलता नहीं दिख रहा है। हालांकि कमजोरी के इस माहौल में आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 32 अंक और निफ्टी 15 अंक की गिरावट के साथ लाल निशान में दिख रहे हैं।
Best Advisory Companyदिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बैंकिंग शेयरों पर आज भी बिकवाली का दबाव बरकरार है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 18310 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के मेटल, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो और आईटी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.16 फीसदी और आईटी इंडेक्स भी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 32 अंक यानि 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 26485 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंको की कमजोरी के साथ 8140 के आसपास कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान भारती एयरटेल, ओेएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, हिंडाल्को और अरबिंदो फार्मा सबसे ज्यादा 3.8-1.4 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि टाटा मोटर्स, इंफोसिस, एचडीएफसी, सिप्ला, टीसीएस, जी एंटरटेनमेंट और टाटा मोटर्स डी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.00-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में ट्रीहाउस, कैपिटल ट्रेड, एमबीएल इंफ्रा, मोंटेकार्लो और एडलवाइस सबसे ज्यादा 19.9-4.3 फीसदी तक घटे हैं। मिडकैप शेयरों में हेवल्स इंडिया, श्रीराम सिटी, गोदरेज इंड, एमआरपीएल और जेएसडब्ल्यू एनर्जी सबसे ज्यादा 3.09-2.02 फीसदी तक गिरे हैं।

If you want to more information regarding the Free Stock Cash Tips, Free Stock Cash Tips, Free Stock Future Tips  call @ 18003157801 (Toll Free No.) fill form http://www.tradtips.com

1 comment:

  1. Rudra investment Team is Stock Tips Expert it's a Trusted advisary firm and one of The Best company of Stock market and provides Best Financial services entire of Range.

    ReplyDelete