Market Update

Friday 24 August 2018

गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 50 अंक मजबूत, निफ्टी 11580 के ऊपर

Free Stock Tips | Nifty Tips


गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 50 अंक मजबूत, निफ्टी 11580 के ऊपर


सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 38367 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 16 अंक गिरकर 11,567 के स्तर पर ओपन हुआ।


Free Stock Tips


ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 38367 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 16 अंक गिरकर 11,567 के स्तर पर ओपन हुआ।
बाजार खुलने के कुछ ही सेकंड में गिरावट बढ़ने से सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा टूट गया। हैवीवेट शेयरों ICICI बैंक, RIL, आईटीसी, भारती एयरटेल और सन फार्मा में गिरावट से बाजार पर दबाव बना है। हालांकि एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, टीसीएस और मारुति में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिलता दिख रहा है।
कारोबार के दौरान लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में सपाट कारोबार हो रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।source- www.money.bhaskar.com

ट्रेड वार को लेकर अमेरिका और चीन के बीच हुई बैठक में कोई हल नहीं निकल पाया है। अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे के 16 अरब डॉलर के उत्पादों पर 25 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है। इससे गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 77 अंक गिरकर 25,657 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 11 अंक फिसलकर 7,878 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,857 के स्तर पर बंद हुआ।
CALL ON TOLL-FREE No- 9009010900
Our WhatsApp No-9300421111

No comments:

Post a Comment