Market Update

Tuesday 21 August 2018

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई।


Free Stock Tips | Intraday Tips

सेंसेक्स पहली बार 38,400 के पार, निफ्टी ने 11581 के नए स्तर को छुआ


रुपए में रिकवरी और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई।



रुपए में रिकवरी और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई। सेंसेक्स 82 अंकों की उछाल के साथ 38,360 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 24 अंक की बढ़त के साथ 11,576 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में हैवीवेट ITC, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स पहली बार 38,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। वहीं निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी में कमजोरी दिख रही है।
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी तक चढ़ा है।

Free Stock Tips , Live Commodity Tips

सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए। डाओ जोंस 89 अंक उछलकर 25,759 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 7 अंक की तेजी के साथ 2,857 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स सपाट होकर 7,821 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एमएंडएम, टीसीएस, एलएंडटी 0.19 से 0.66 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि वेदांता, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचयूएल, सन फार्मा 1.35 से 0.35 फीसदी तक लुढ़के हैं।source-www.money.bhaskar.com

Visit: http://www.tradeindiaresearch.com

CALL ON TOLL-FREE No- 9009010900
Our WhatsApp No-9300421111

No comments:

Post a Comment