Market Update

Monday, 1 October 2018

Stock tips- सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 10900 के नीचे

Stock tips- सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 10900 के नीचे

सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 10,850 के करीब कारोबार करता दिख रहा है।



shre tips

सोमवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। डेढ़ घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 10,850 के करीब कारोबार करता दिख रहा है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर डुरेबल्स, ऑयल एंड गैसे शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव है। हालांकि आईटी शेयरों में तेजी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 0.41 फीसदी और निफ्टी 0.65 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान TCS, ICICI बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, विप्रो, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, एसबीआई, कोल  इंडिया में बढ़त है। हालांकि कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, वेदांता, सन फार्मा, रिलायंस, मारुति, ओएनजीसी, एमएंडएम में गिरावट है।

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.32 फीसदी लुढ़का है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।source- www.money.bhaskar.com
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, आईटी और पीएसयू बैंक में तेजी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 24,963.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा में 1.03%, रियल्टी इंडेक्स में 1.16%, ऑटो में 0.60%, मेटल में 0.36% की गिरावट है। हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स 0.23%, आईटी इंडेक्स 0.85% और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.64% बढ़ा है।

If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share market tipsshare tips,NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, Bullion Energy Tips, Live commodity tips.



Call On TOLL-FREE Number: 9009010900

Whatsapp User Join Our Group: 9300421111



1 comment: