आपके अकाउंट में होंगे 5 करोड़, एक्सपर्ट ने बताया खास इन्वेस्टमेंट प्लान
40 साल की उम्र वाला व्यक्ति भी बना सकता है 5 करोड़ का फंड
अगर आप 20 साल में 5 करोड़ का फंड बनाना चाहते हैं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। आपको इसके लिए हर माह एक निश्चित रकम निवेश करना होगा। आपको अगले 20 साल तक यह निवेश बनाए रखना होगा। अगर आपने बीच में ही निवेश करना बंद कर दिया तो आप अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। अगर आप लगातार 20 साल तक निवेश करते जारी रखते हैं तो 20 साल के बाद आपका 5 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा। source- www.money.bhaskar.com
बैंकबाजारडॉटकॉम के सीईओ आदिल शेट्टी के अनुसार आपको 20 साल में 5 करोड़ का फंड बनाने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP अकाउंट खुलवाना होगा। आपको एसआईपी में प्रति माह 20,000 रुपए निवेश शुरू करना होगा। इसके साथ ही आपको अपना निवेश हर साल 10 फीसदी बढ़ाना होगा। अगर आपके निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 20 साल में आपका कुल फंड लगभग 5 करोड़ का हो जाएगा। आदिल शेट्टी के अनुसार इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने लंबी अवधि में 12 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। ऐसे में आप इक्विटी म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर लंबी अवधि में 15 फीसदी या इससे भी अधिक रिटर्न पा सकते हैं।
अगर किसी ने देर से फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू की है। जैसे 40 साल की उम्र में तो वह व्यक्ति भी 60 साल की उम्र तक 5 करोड़ का फंड बना सकता है। आम तौर पर माना जाता है कि 60 साल की उम्र तक आदमी नौकरी या दूसरा काम करता है। ऐसे में 40 साल तक की उम्र में फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू करने वाले व्यक्ति के पास भी बड़ा फंड बनाने का विकल्प है।
Call On TOLL-FREE Number: 9009010900
Whatsapp User Join Our Group: 9300421111
Thanks For sharing this article with us. Keep it up this kind of work in Future
ReplyDeleteAmazon Pay Balance Food Cash Back Offer
Thank you for your attention.
ReplyDelete