Market Update

Monday 24 December 2018

सेंसेक्स 100 अंक कमजोर, निफ्टी 10700 के करीब, हीरो मोटो 4% टूटा

सेंसेक्स 100 अंक कमजोर, निफ्टी 10700 के करीब, हीरो मोटो 4% टूटा

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में खासा उतार-चढ़ाव दिख रहा है। बंबई स्टाक एक्सचेंज का बीएसई शुरुआत में गिरावट के साथ 35770 पर खुला और बाद में इसमें गिरावट और बढ़ गई। फिलहाल सेंसेक्स 100 अंकों की कमजोरी के साथ 35620 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 40 अंकों की गिरावट के साथ 10700 के आसपास बना हुआ है। उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी शुरुआत में हरे निशान में खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट देखी गई। हालांकि यह गिरावट ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 9.30 मिनट तक यह 12 अंकों की तेजी के साथ 10766 अंकों पर कारोबार करता दिखा। 50 शेयरों वाले निफ्टी में 23 शेयर हरे निशान में जबकि 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे।
उधर, सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर भारतीय मुद्रा पर भी दिखा। सोमवार को भारतीय मुद्रा में 5 पैसे की गिरावट दिखाई दी और यह डालर के मुकाबले 70.08 पैसे पर कारोबार करता दिखा। 

If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share Market Tips In HindiBullion Energy Tips,NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, , Live commodity tips.


Whatsapp User Join Our Group: 9300421111

No comments:

Post a Comment