इन शेयर में मिल सकता है अच्छा रिटर्न, ऐसे उठाएं फायदा
सोमवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने रेमंड, कोल इंडिया, UJJIVAN और canfinhomes कोटक महिंद्रा में खरीददारी की सलाह दी है, वहीं TORNT POWER , jsw steel में बिकवाली की सलाह दी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंट्रा-डे के दौरान इन शेयरों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अगर आज के दौर में 50 हजार से 1 लाख रुपए मंथली सैलरी है तो बहुत ज्यादा बचत संभव नहीं हो पाती है। नौकरीपेशा वालों में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनकी मंथली बचत 2, 3 या 5 हजार रुपए तक ही हो पाती है। ऐसे में बहुत से लोग इस बचत को बैंक की सेविंग अकाउंट में रखते हैं या इस तरह की किसी और स्कीम का विकल्प चुनते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ ऐसी स्कीम है, जिसके जरिए आप अपने बचत के पैसों पर ज्यादा फायदा पा सकते हैं, वह भी बेहद की सुरक्षित तरीके से। आप नीचे दी गई रणनीति के आधार पर इनमें ट्रेडिंग से इनकम कर सकते हैं।असल में जब बचत कम हो तो उसे ऐसी जगह भी निवेश नहीं कर सकते हैं, जहां बाजार जोखिम के अधीन हो। ऐसे में अपने बचत खाते के पैसों पर ज्यादा रिटर्न पाने का एक तरीका हम आपको बता रहे हैं। इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस की एक स्माल सेविंग स्कीम का चुनाव कर सकते हैं, जहां बचत खाते की बजाए पैसे डालकर आप उन पैसों पर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। खास बात है कि इस स्कीम में आप 10 रुपए मंथली से भी निवेश कर सकते हैं।
Whatsapp User Join Our Group: 9300421111
No comments:
Post a Comment