चुनावी नतीजों के बाद सेंसेक्स 390 अंक मजबूत, सेंसेक्स 10650 से ऊपर
अमेरिकी मार्केट में अच्छी तेजी और एशियाई बाजारों के हरे निशान में खुलने का भारतीय शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ खुला और कुछ ही देर में तेजी बढ़ गई। फिलहाल सेंसेक्स 390 अंकों की मजबूती के साथ 35550 के करीब बना हुआ है। वहीं निफ्टी 121 अंकों की बढ़त के साथ 10670 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट की तेजी इसलिए भी अहम है, क्योंकि एक दिन पहले आए 5 राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा का प्रदर्शन खासा कमजोर रहा है। इससे पहले सुबह रुपया लगभग 25 पैसे गिरकर 72.10 प्रति डॉलर पर खुला। रुपये में पिछले तीन दिनों से गिरावट, निफ्टी 50 की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 5.15 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर बना हुआ है।। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 5.14 फीसदी, यस बैंक 4 फीसदी, टाटा स्टील 3.20 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.10 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। 13 दिसंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग से पहले यस बैंक के शेयर में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। बोर्ड मीटिंग में नए चेयरमैन के लिए नाम तय होंगे, जिन्हें मंजूरी के लिए आरबीआई के पास भेजा जाएगा। निफ्टी ऑटो और मेटल स्टॉक्स में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। इसके अलावा आरबीआई की बोर्ड मीटिंग के मद्देनजर बैंकिंग स्टॉक्स में भी खासी हलचल बनी हुई है। निफ्टी ऑटो में 2.77 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.04 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.95 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 2.73 फीसदी की मजबूती बनी हुई है। इसके अलावा बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।.
Whatsapp User Join Our Group: 9300421111
No comments:
Post a Comment