Share Market: निवेशकों को भाया RBI का फैसला, सेंसेक्स में 91 अंकों की तेजी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सरकार को 28 हजार करोड़ का लाभांश देने का फैसला निवेशकों को रास आया। इस कारण भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दिखी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 50 अंकों की तेजी के साथ 35,550 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंकों की तेजी के साथ 10,656 अंकों पर खुला। 9.30 बजे सेंसेक्स 81 अंकों की तेजी के साथ 35579 अंकों पर और निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ 10652 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
सुबह के कारोबार सत्र में सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स में टेक और आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। निफ्टी में आईटी, मीडिया, फार्मा सेक्टर लाल और बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक रियलटी सेक्टर के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने सोमवार को सरकार को 28,000 करोड़ रुपए के डिविडेंड के भुगतान का फैसला किया है। आरबीआई (RBI) ने एक बयान के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके सेंट्रल बोर्ड से इसे मंजूरी मिल गई है। आरबीआई (RBI) अपने प्रॉफिट के एक हिस्से के तौर पर सरकार को डिविडेंड का भुगतान करता रहा है। आरबीआई ने कहा, ‘लिमिटेड ऑडिट रिव्यू और वर्तमान इकोनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क को लागू करने के बाद बोर्ड ने 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त अपने वित्त वर्ष की छमाही के लिए 28 हजार करोड़ रुपए का एंटरिम डिविडेंड केंद्र सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला किया है।’ यह लगातार दूसरा साल है, जब रिजर्व बैंक सरकार को एंटरमित सरप्लस ट्रांसफर करेगा।source- www.money.bhaskar.com
If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share Market Tips In Hindi, Bullion Energy Tips,NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, , Live commodity tips.
Decision of RBI is good for stock market investors. I have read your blog and i found some interesting facts. Epic Research
ReplyDelete