Market Update

Friday 15 February 2019

लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, इतनी गिर गई कीमत, जल्दी खरीद लें

Share Market Tipsलगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, इतनी गिर गई कीमत, जल्दी खरीद लें
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर जेवराती मांग की सुस्ती से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन की गिरावट में 50 रुपए फिसलकर 34,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 150 रुपए लुढ़ककर 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,306.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.70 डॉलर लुढ़ककर 1,308.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 15.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share Market Tips In Hindi, Bullion Energy Tips,NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, , Live commodity tips.

No comments:

Post a Comment