लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद लगातार नरमी बनी हुई है। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 14 से 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 12 से 13 पैसे की बढ़ोतरी की। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ है और अब इसकी नई कीमत 71.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 73.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 77.14 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 15 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 74.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 66.57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में यह 12 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 68.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 12 पैसे महंगा हुआ है और अब इसकी नई कीमत 69.75 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। चेन्नई में यह 13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 70.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
this is the best blog to learn share trading.
ReplyDeleteCapitalStars