Share Market Tips रुझानों में 272 का आंकड़ा पार, सेंसेक्स में 717 अंकों की बढ़त
सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में आ रहे रूझानों का शेयर बाजार ने भी स्वागत किया है। सुबह 9.15 बजे भारतीय शेयर बाजारों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 532. अंकों की तेजी के साथ 39643 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 144 अंकों की तेजी के साथ 11,882 अंकों पर खुला है। सुबह 9.51 बजे रुझानों में एनडीए की सीटों का आंकड़ा 272 अंकों के पार जाते ही सेंसेक्स 717 अंक उछलकर 39,827 अंकों पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 206 अंकों उछलकर 11,943 अंकों पर पहुंच गया।
भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में आ रहे रुझानों का असर छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी दिख रहा है। यही कारण है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है। सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स में मिडकैप शेयर 218 अंकों की तेजी के साथ 14,889 अंकों पर और स्मॉलकैप शेयर 233 अंकों की तेजी के साथ 14,602 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी-50 में मिडकैप 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 4,883 अंकों पर और स्मॉलकैप 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 3,146 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
एनडीए के पक्ष में आ रहे रुझानों का सबसे ज्यादा फायदा बैंकिंग सेक्टर में दिखाई दे रहा है। सुबह 9.33 बजे बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 910 अंकों का उछाल दिखा। वहीं प्राइवेट बैंकों के शेयरों में 271 अंकों का उछाल देखा जा रहा है। बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा इंड्सइंड 7.01 फीसदी का उछाल आ गया है और यह 1624 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। इसके बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा में 6.85 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 6.70 फीसदी की तेजी आ गई है।
Equity Combo Tips
ReplyDeleteThis blog give valuable information for traders.
ReplyDeleteCapitalStars