Market Update

Tuesday, 11 June 2019

100 रुपए से कम के 5 शेयरों में करें निवेश, 1 साल में मिल सकता है 63% तक रिटर्न

100 रुपए से कम के 5 शेयरों में करें निवेश, 1 साल में मिल सकता है 63% तक रिटर्न

share bazar
नई सरकार बनने के बाद से शेयर बाजार का सेंटीमेंट बुलिश बना हुआ है। 3 जून को ही सेंसेक्स ने 40267 का आल टाइम हाई छुआ और निफ्टी भी 12 हजार अंक के आसपास बना हुआ है। बदले माहौल में शेयर बाजार में कई ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिनकी वैल्युएशन आकर्षक बनी हुई है। मनीभास्कर ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट्स की स्टडी और एक्सपर्ट्स से बातचीत के आधार पर 100 रुपए से कम कीमत के 5 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें 1 साल की अवधि के दौरान 63 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। कम कीमत के शेयर खरीदने का फायदा यह है कि जब बाजार में रैली आती है तो ऐसे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में जोरदार तेजी आ सकती है।
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) सरकार के स्वामित्व वाली उर्वरक कंपनी है। साथ ही यह देश की चौथी बड़ी उर्वरक कंपनी है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सरकार लगातार खेती-किसानी पर फोकस बढ़ा रही है। ऐसी भी उम्मीद है कि सरकार आगे भी किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में प्रयास करेगी। इसका फायदा आरसीएफ को मिलेगा।  एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स एंड एडवाइजर्स लिमिटेड के रिसर्च हेड सचिन सर्वदे ने आरसीएफ के लिए 100 रुपए का टारगेट दिया है। इस प्रकार यह शेयर एक साल में 54 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share Market Tips In Hindi, Bullion Energy Tips, NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips,  Live commodity tips.

No comments:

Post a Comment