जेट एयरवेज का शेयर 18% टूटा, 11 दिन में 55% की गिरावट
स्टॉक एक्सचेंजेस द्वारा पिछले सप्ताह जेट एयरवेज (Jet Airways) पर 28 जून से कुछ बंदिशें लागू करने के ऐलान से उसके शेयर को तगड़ा झटका लगा है। सोमवार को कंपनी का शेयर लगभग 18 फीसदी टूट गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार देखने को मिला और बीएसई पर शेयर 16.76 फीसदी की कमजोरी के साथ 68.30 रुपए पर बंद हुआ।
ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें को बीएसई पर जेट एयरवेज के 26 लाख शेयरों में कारोबार हुआ और एनएसई पर 2 करोड़ से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। 30 मई से अभी तक 11 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 54.72 फीसदी कमजोर हो चुका है, जो इस दौरान 150.85 रुपए से घटकर लगभग 68 रुपए पर आ गया।
गौरतलब है कि स्टॉक एक्सचेंजेस ने बीते सप्ताह एक सर्कुलर जारी करके जेट एयरवेज पर कई बंदिशें लगाई थीं। इसके तहत शेयर में अत्यधिक उतार-चढ़ाव को रोकने के वास्ते सर्विलांस मीजर्स उठाते हुए ट्रेडिंग पर रोक लगा दी थी। ये बंदिशें 28 जून से लागू होंगी।
If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share Market Tips In Hindi, Bullion Energy Tips, NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, Live commodity tips.
No comments:
Post a Comment