Market Update

Saturday 15 June 2019

5 पीएसयू स्टॉक्स मेें बने निवेश के मौके, मिल सकता है 37% तक रिटर्न

5 पीएसयू स्टॉक्स मेें बने निवेश के मौके, मिल सकता है 37% तक रिटर्न

बीते एक महीने के दौरान बीएसई पीएसयू इंडेक्स (bse psu index) लगभग 9 फीसदी मजबूत हो गया है। इसकी मुख्य वजह केंद्र में मजबूत सरकार बनना माना जा रहा है। इन्फ्रा, बैंकिंग और पावर जैसे सेक्टर में निवेश बढ़ने के संकेतों से भी सरकारी कंपनियों के शेयरों में मजबूती के सेंटीमेंट बन गए हैं। ऐसे में कई सरकारी कंपनियों के शेयरों की वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रही है। ब्रोकरेज हाउसेस ने कई कंपनियों की रेटिंग बढ़ा दी है। ऐसे में मनीभास्कर आपको 5 सरकारी कंपनियों के शेयरों के बारे में बता रहा है, जिनमें एक साल के भीतर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस भी इन शेयरों पर बुलिश हैं।

मौजूदा सरकार का पावर, इन्फ्रा, रेलवे जैसे सेक्टर पर खासा जोर है। इन सेक्टर्स में टेंडर निकलेंगे तो ज्यादातर काम सरकारी कंपनियों (PSU stocks)को ही मिलने की संभावना होती है। वहीं कई सरकारी कंपनियां कैशरिच भी हैं, जिनसे सरकार डिविडेंड के रूप में अच्छा रेवेन्यू हासिल करती है। अगर पीएसयू स्टॉक्स ज्यादा नहीं चढ़ते हैं तो भी डिविडेंड के रूप में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसका ही एक उदाहरण है कोल इंडिया। ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्युरिटीज के मुताबिक, कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2018 में लगभग 7 फीसदी डिविडेंड दिया।

If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share Market Tips In Hindi, Bullion Energy Tips, NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips,  Live commodity tips.
For More Information Fill Form - https://urlzs.com/2VLTM



No comments:

Post a Comment