अमेरिका-चीन संबंधों में नरमी से बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 219 अंकों का उछाल
अमेरिका-चीन संबंधों में आई नरमी के बाद निवेशकों में बने सकारात्मक रूख से भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी का साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 201 अंकों की तेजी के साथ 39,596 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11,839 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 219 अंकों की तेजी के साथ 39,614 अंकों पर और निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 11,850 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। share market tips
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डीसीएल, सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड, डीबीएल, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसोर्ट्स इंडिया लिमिटेड, दीपक नाइट्राइट लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में इंड्सइंड बैंक, एलएंडटी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूपीएल, डॉ. रेड्डीज लैब में तेजी का माहौल है।
Nice blog .
ReplyDeleteBest SEBI Registered Stock Advisory Company Indore