जेवराती खरीद बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल, बढ़ गए रिकॉर्ड दाम
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू जेवराती खरीद बढ़ने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए चमककर 34,680 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपए की तेजी में दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अमेरिका और चीन की बातचीत के सकारात्मक रुख से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के नरम पड़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पीली धातु की चमक तेज हुई है। लंदन का सोना हाजिर 2.00 डॉलर की बढ़त में 1,328.15 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.60 डॉलर की मजबूती के साथ 1,330.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।
If you want more information regarding the market News & many other tips like Intraday Tips, MCX Free Tips Free Tips, Indore Advisory Company, Bullion Market Tips, Share Market Tips In Hindi, Bullion Energy Tips,NSE & BSE Market Tips, Free MCX Market Tips, MCX Premium Tips, , Live commodity tips.
Good analysis and view point...Thanks for sharing your knowledge on the subject. Keep posting.
ReplyDeleteShare Market Company .